भजन

कहकर तो देख माँ से दुःख दर्द तेरे दिल के लिरिक्स – Kahkar To Dekh Maa Se Dukh Dard Tere Dil Ke Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह गीत माँ के प्रेम और ममता की गहराई को दर्शाता है, जो दिल के दुःख और दर्द को गले लगाकर दूर कर देती है।
  • – माँ को दया, करुणा और पवित्रता का संगम बताया गया है, जो गंगा नदी की तरह पवित्र और शुद्ध है।
  • – माँ का प्यार अनमोल और अद्वितीय है, जो किसी भी मुसीबत को दूर करने की ताकत रखता है।
  • – गीत में बताया गया है कि माँ का प्यार बच्चों के लिए सबसे बड़ा सहारा और सुरक्षा का स्रोत है।
  • – ‘सोनू’ नामक पात्र के माध्यम से यह संदेश दिया गया है कि माँ की ममता और प्रीत को समझना और अपनाना चाहिए, क्योंकि माँ तक़दीर भी बदल सकती है।
  • – गीत की पुनरावृत्ति से माँ के गले लगाने और तस्वीर से निकलकर मिलने की भावना को जोरदार तरीके से व्यक्त किया गया है।

Thumbnail for kah-kar-to-dekh-maa-se-dukh-dard-tere-dil-ke-lyrics

कहकर तो देख माँ से,
दुःख दर्द तेरे दिल के,
ये गले से लगा लेगी,
तस्वीर से निकल के,
ये गले से लगा लेगी,
तस्वीर से निकल के।।



मेरी माँ ये भोला मन,

दया करुणा का है संगम,
गंगा की तरह है पावन,
ये माँ का प्यार अपनापन,
टल जाएगी मुसीबत,
एक बार माँ से मिल के,
ये गले से लगा लेगी,
तस्वीर से निकल के।।



दुनिया में कही ना देखा,

है माँ का प्यार ऐसा,
तड़प उठता है दिल इसका,
कही पर जो लाल है रोता,
फट जाता है कलेजा,
आँखों से आंसू छलके,
ये गले से लगा लेगी,
तस्वीर से निकल के।।



कहता ‘सोनू’ गर मानो,

कही भटको ना दीवानों,
है जग जननी यही जानो,
तुम इसकी प्रीत पहचानो,
चाहे तो पल में तेरी,
मैया तक़दीर बदल दे,
ये गले से लगा लेगी,
तस्वीर से निकल के।।

यह भी जानें:  कन्हैया किसको कहेगा तू मैया भजन लिरिक्स - Kanhaiya Kisko Kahega Tu Maiya Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


कहकर तो देख माँ से,

दुःख दर्द तेरे दिल के,
ये गले से लगा लेगी,
तस्वीर से निकल के,
ये गले से लगा लेगी,
तस्वीर से निकल के।।

स्वर – सौरभ मधुकर।


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like