भजन

कहाँ रखोगे बाबा हारो की अंसुवन धार भजन लिरिक्स – Kahan Rakhoge Baba Haro Ki Ansuvan Dhar Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह गीत हारने वालों के दर्द और उनकी अनवरत आंसुओं की व्यथा को दर्शाता है।
  • – हारो की आँखे कभी थकती नहीं और उनकी आंसुओं की धारा निरंतर बहती रहती है।
  • – गीत में श्याम कुण्ड का उल्लेख है, जो आंसुओं को समेटने के लिए छोटा पड़ जाता है, यह उनकी पीड़ा की गहराई को दर्शाता है।
  • – गीत में बाबा से प्रश्न किया गया है कि इतनी बड़ी पीड़ा और आंसुओं को कहाँ रखा जाएगा।
  • – आंसू को सबसे बड़ा उपहार बताया गया है, जो हारो की करुण पुकार का प्रतीक है।
  • – यह गीत संवेदनशीलता और सहानुभूति के माध्यम से मानव दुःख और उसकी अभिव्यक्ति को उजागर करता है।

Thumbnail for kahan-rakhoge-baba-haaro-ki-asuvan-dhar-lyrics

कहाँ रखोगे बाबा,
हारो की अंसुवन धार,
तेरा श्याम कुण्ड भी छोटा,
पड़ जायेगा सरकार,
कहां रखोगे बाबा,
हारो की अंसुवन धार,
तेरा श्याम कुण्ड भी छोटा,
पड़ जायेगा सरकार।।

तर्ज – सावन का महीना।



हारो की आँखे कभी,

थकती नहीं है,
अंसुवन की धारा कभी,
रुकती नहीं है,
उनकी पलको में तो,
सावन है कई हजार,
तेरा श्याम कुण्ड भी छोटा,
पड़ जायेगा सरकार,
कहां रखोगे बाबा,
हारो की अंसुवन धार,
तेरा श्याम कुण्ड भी छोटा,
पड़ जायेगा सरकार।।



गीली गीली जो है तेरी,

चौखट ये दानी,
गोर से देखो वो है,
अँखियो का पानी,
रोते है सब हारे,
आकर तेरे ही द्वार,
तेरा श्याम कुण्ड भी छोटा,
पड़ जायेगा सरकार,
कहां रखोगे बाबा,
हारो की अंसुवन धार,
तेरा श्याम कुण्ड भी छोटा,
पड़ जायेगा सरकार।।



हारो का दर्द उनके,

दिल के फ़साने,
या तो वो हारा जाने,
या तू ही जाने,
तुम ही तो सुनते बाबा,
हारो की करुण पुकार,
तेरा श्याम कुण्ड भी छोटा,
पड़ जायेगा सरकार,
कहां रखोगे बाबा,
हारो की अंसुवन धार,
तेरा श्याम कुण्ड भी छोटा,
पड़ जायेगा सरकार।।

यह भी जानें:  जितना राधा रोई कान्हा के लिए भजन लिरिक्स - Jitna Radha Roi Kanha Ke Liye Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


बेमोल निकले ‘सोनू’,

आंसू संसार में,
कीमत तो देखी उनकी,
तेरे दरबार में,
यहाँ तो आंसू से ना,
बड़कर कोई उपहार,
तेरा श्याम कुण्ड भी छोटा,
पड़ जायेगा सरकार,
कहां रखोगे बाबा,
हारो की अंसुवन धार,
तेरा श्याम कुण्ड भी छोटा,
पड़ जायेगा सरकार।।



कहाँ रखोगे बाबा,

हारो की अंसुवन धार,
तेरा श्याम कुण्ड भी छोटा,
पड़ जायेगा सरकार,
कहां रखोगे बाबा,
हारो की अंसुवन धार,
तेरा श्याम कुण्ड भी छोटा,
पड़ जायेगा सरकार।।

Singer : Vishal Goyal


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like