भजन

कैसे बताऊँ श्याम ने क्या क्या नहीं किया भजन लिरिक्स – Kaise Bataoon Shyam Ne Kya Kya Nahin Kiya Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह कविता श्याम नामक व्यक्ति के प्रति गहरी कृतज्ञता और प्रेम व्यक्त करती है, जिसने जीवन में सकारात्मक बदलाव लाए हैं।
  • – कवि ने अपने जीवन की कठिनाइयों और संघर्षों का वर्णन किया है, जिनसे श्याम ने उसे बाहर निकाला।
  • – श्याम ने कवि को गिरने के बाद उठना, चलना और हंसना सिखाया है, जिससे उसकी जिंदगी में नई उम्मीदें आईं।
  • – श्याम ने कवि के जीवन में खुशियों के रंग भरे और उसे सपनों की दुनिया दिखाई।
  • – कविता में श्याम की ममता और सहारे को बार-बार गले लगाने और हंसने की सीख के माध्यम से दर्शाया गया है।
  • – यह कविता जीवन में सच्चे साथी की अहमियत और उसके योगदान को भावुकता से उजागर करती है।

Thumbnail for kaise-batau-shyam-ne-kya-kya-nahi-kiya-lyrics

कैसे बताऊँ श्याम ने,
क्या क्या नहीं किया,
कैसे बताऊं श्याम ने,
क्या क्या नहीं किया,
अपने गले लगा के मुझे,
हसना सीखा दिया। ।

तर्ज – मिलती है जिंदगी में।



खाता रहा था ठोकरे,

दर दर की मै सदा,
खाता रहा था ठोकरे,
दर दर की मै सदा,
मंजिल का मेरे श्याम ने,
रस्ता दिखा दिया,
अपने गले लगा के मुझे,
हसना सीखा दिया। ।



गिरता रहा हूँ मै सदा,

उठने की चाह में,
गिरता रहा हूँ मै सदा,
उठने की चाह में,
बाहें पकड़ के श्याम ने,
चलना सीखा दिया,
अपने गले लगा के मुझे,
हसना सीखा दिया। ।



तड़पा हूँ जिसके वास्ते,

रातो को मै सदा,
तड़पा हूँ जिसके वास्ते,
रातो को मै सदा,
सपना मुझे वो श्याम ने,
दिन में दिखा दिया,
अपने गले लगा के मुझे,
हसना सीखा दिया। ।

यह भी जानें:  सालासर के बालाजी तेरा दर्शन करके जाएंगे भजन लिरिक्स - Salasar Ke Balaji Tera Darshan Karke Jayenge Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


कितने ही रंग भर दिए,

जीवन में तुमने श्याम,
कितने ही रंग भर दिए,
जीवन में तुमने श्याम,
फूलों से तुमने हर्ष का,
मधुबन सजा दिया,
अपने गले लगा के मुझे,
हसना सीखा दिया। ।



कैसे बताऊँ श्याम ने,

क्या क्या नहीं किया,
कैसे बताऊं श्याम ने,
क्या क्या नहीं किया,
अपने गले लगा के मुझे,
हसना सीखा दिया। ।


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like