- – खाटू के बाबा श्याम को कलयुग का राजा माना गया है, जिनका नाम जपने से जीवन में सफलता और सुरक्षा मिलती है।
- – बाबा श्याम की भक्ति से मनुष्य के मर्ज और समस्याओं का समाधान होता है।
- – जो लोग बाबा श्याम के दर पर हारकर आते हैं, वे विजयी होकर लौटते हैं।
- – खाटू नगर में आने वाले भक्त बाबा श्याम के आशीर्वाद से अच्छे कर्म और सुख-समृद्धि प्राप्त करते हैं।
- – बाबा श्याम की भक्ति से डूबते हुए भी व्यक्ति को बचाया जाता है और जीवन में नई ऊर्जा मिलती है।
- – इस भजन में रामकुमार जी लक्खा ने स्वर दिया है, जो बाबा श्याम की महिमा का गुणगान करता है।

कलयुग का राजा है,
खाटू का बाबा श्याम,
हारेगा ना वो जपेगा,
जो इनका नाम,
कलयुग का राजा हैं,
खाटू का बाबा श्याम।।
तर्ज – सांसो की माला पे सिमरु मैं।
दुनिया सताए बिन मतलब के,
कैसे रटूँ तेरा नाम,
मेरे मर्ज की दवा है,
बस इनका नाम,
कलयुग का राजा हैं,
खाटू का बाबा श्याम।।
हारो का ही साथ निभाते,
जितु भला क्यों मैं श्याम,
दर पे तुम्हारे जो हारा,
वही जिता श्याम,
कलयुग का राजा हैं,
खाटू का बाबा श्याम।।
खाटू नगरिया जो भी है आता,
बाबा का हो जाता है,
अच्छे करम मेरे होंगे,
मिला खाटू धाम,
कलयुग का राजा हैं,
खाटू का बाबा श्याम।।
जप ले ‘कन्हिया’ हो जा तू इनका,
डूबा भी तर जायेगा,
डूबे को हर बार तारे,
वो मेरा श्याम,
कलयुग का राजा हैं,
खाटू का बाबा श्याम।।
कलयुग का राजा है,
खाटू का बाबा श्याम,
हारेगा ना वो जपेगा,
जो इनका नाम,
कलयुग का राजा हैं,
खाटू का बाबा श्याम।।
स्वर – रामकुमार जी लक्खा।
