भजन

करो रे मिलके वंदना महावीर हनुमान की भजन लिरिक्स – Karo Re Milke Vandana Mahaveer Hanuman Ki Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह भजन भगवान हनुमान की महिमा का गुणगान करता है, जिन्हें महावीर, पवनपुत्र और राम दूत के रूप में पूजा जाता है।
  • – हनुमान जी को असुरों का संहारक और संकट मोचन बताया गया है, जो भक्तों के हृदय की पीड़ा दूर करते हैं।
  • – भजन में हनुमान जी के ज्ञान, गुण, बल और उनकी भक्ति की महत्ता पर प्रकाश डाला गया है।
  • – हनुमान जी ने लंका दहन किया, संजीवनी बूटी लाकर लक्ष्मण का प्राण बचाया और श्रीराम के परम भक्त हैं।
  • – सभी भक्तों से मिलकर हनुमान जी की वंदना करने का आह्वान किया गया है, जो शक्ति, साहस और भक्ति के प्रतीक हैं।

Thumbnail for karo-re-milke-vandana-mahavir-hanuman-ki-lyrics

करो रे मिलके वंदना,
महावीर हनुमान की।।



राम दूत बल धाम की,

पवन पुत्र वर वान की,
अंजनी के इस लाल की,
करो रे मिलकर वंदना,
महावीर हनुमान की।
असुर निकंदन नाथ की,
बलवीरा सिय दास की,
करो रे मिलकर वंदना,
महावीर हनुमान की।।



ज्ञान गुणों के सागर तुझसे,

तीनो लोक उजाला,
बड़े बड़े तपी ऋषि मुनि,
तेरे नाम की जपते माला,
श्री राम के दास की,
विकट रूप विकराल की,
जय कपीस बलवान की,
करो रे मिलकर वंदना,
महावीर हनुमान की।।



लंका जारी सिया सुधि लायो,

असुरो को संहारा,
लाये संजीवन लखन जियायो,
बने राम का प्यारा,
जय कपीस दिगपाल की,
कालो के भी काल की,
विकट रूप विकराल की,
करो रे मिलकर वंदना,
महावीर हनुमान की।।



संकट मोचन नाम तिहारो,

हरो ह्रदय की पीड़ा,
भक्ति करू निज प्रेम भाव से,
तेरी हनुमत बीरा,
पवन तनय सुकुमार की,
सियाराम के दास की,
संकट मोचन नाथ की,
करो रे मिलकर वंदना,
महावीर हनुमान की।।

यह भी जानें:  दूल्हा बन गया भोला भाला गांजा भांग का पिने वाला भजन लिरिक्स - Doolha Ban Gaya Bhola Bhala Gaanja Bhaang Ka Pine Wala Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


राम दूत बल धाम की,

पवन पुत्र वर वान की,
अंजनी के इस लाल की,
करो रे मिलके वंदना,
महावीर हनुमान की।
असुर निकंदन नाथ की,
बलवीरा सिय दास की,
करो रे मिलके वंदना,
महावीर हनुमान की।।


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like