भजन

कहने को भक्त करोड़ो है श्री राम भक्त सबसे आला भजन लिरिक्स – Kahne Ko Bhakt Karoḍo Hai Shri Ram Bhakt Sabse Aala Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह कविता हनुमान जी की भक्ति और उनके अद्भुत कार्यों का वर्णन करती है, जो श्री राम के सबसे बड़े भक्त माने जाते हैं।
  • – हनुमान जी ने सीता माता की रक्षा के लिए समुद्र पार किया, लंका को जलाया और अनेक युद्धों में राम का साथ दिया।
  • – लक्ष्मण को संजीवनी बूटी लाकर बचाना और अहिरावण का वध करना हनुमान जी की वीरता के प्रमुख उदाहरण हैं।
  • – मेहन्दीपुर घाटे वाले हनुमान जी को महावीर बजरंगबाला के रूप में पूजा जाता है, जो श्री राम भक्तों में सबसे आला स्थान रखते हैं।
  • – कविता में हनुमान जी की भक्ति, शक्ति और समर्पण को अत्यंत सम्मान और श्रद्धा के साथ प्रस्तुत किया गया है।

Thumbnail for kehne-ko-bhakt-karodo-hai-shri-ram-bhakt-sabse-aala-lyrics

कहने को भक्त करोड़ो है,
श्री राम भक्त सबसे आला,
मेहन्दीपुर घाटे वाला वो,
मेरा महावीर बजरंगबाला,
कहने को भक्त करोड़ो है,
श्री राम भक्त सबसे आला।।

तर्ज – दुनिया में देव हजारो है।



जब राम पे विपदा आई तो,

श्री राम का तुमने साथ दिया,
सीता की सुध लेने को गए,
हनुमान समुन्दर लांघ दिया,
अक्षय को मार दिया बाग़ उजाड़,
लंका को धु धु जला डाला,
मेहन्दीपुर घाटे वाला वो,
मेरा महावीर बजरंगबाला,
कहने को भक्त करोड़ो हैं,
श्री राम भक्त सबसे आला।।



झोली में सीता माता की,

श्री राम निशानी डाल दई,
अंगूठी ले चूड़ामणि माँ ने,
हनुमान के हाथ दई,
चूड़ामणि देख राम रोए,
लंका पे हमला कर डाला,
मेहन्दीपुर घाटे वाला वो,
मेरा महावीर बजरंगबाला,
कहने को भक्त करोड़ो हैं,
श्री राम भक्त सबसे आला।।



लक्ष्मण को शक्ति बाण लगा,

संजीवनी बूटी लाए थे,
और लगा लिया श्री राम गले,
लक्ष्मण के प्राण बचाए थे,
तुम भाई भरत समान मेरे,
हनुमान अंजनी के लाला,
मेहन्दीपुर घाटे वाला वो,
मेरा महावीर बजरंगबाला,
कहने को भक्त करोड़ो हैं,
श्री राम भक्त सबसे आला।।

यह भी जानें:  तेरे नाम की ओढ़ चुनरिया भजन लिरिक्स - Tere Naam Ki Odh Chunariya Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


जब राम लखन को अहिरावण,

पाताल में लेकर आया था,
कुलदेवी को पाताल धसा,
अहिरावण मार गिराया था,
कांधे पे बिठा कर ले आए,
आजाद कैद से कर डाला,
मेहन्दीपुर घाटे वाला वो,
मेरा महावीर बजरंगबाला,
कहने को भक्त करोड़ो हैं,
श्री राम भक्त सबसे आला।।



जब भरी सभा में हनुमान जी,

सीना फाड़ दिखाते है,
मेरे रोम रोम तन मन सीने में,
सीताराम समाते है,
‘निर्वाण’ तू चाहे जुगल बन जा,
श्री राम नाम का मतवाला,
मेहन्दीपुर घाटे वाला वो,
मेरा महावीर बजरंगबाला,
कहने को भक्त करोड़ो हैं,
श्री राम भक्त सबसे आला।।



कहने को भक्त करोड़ो है,

श्री राम भक्त सबसे आला,
मेहन्दीपुर घाटे वाला वो,
मेरा महावीर बजरंगबाला,
कहने को भक्त करोड़ो है,
श्री राम भक्त सबसे आला।।


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like