भजन

खाटू धाम की माटी म्हारै रास आ गई भजन लिरिक्स – Khatu Dham Ki Maati Mhaare Raas Aa Gayi Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह भजन खाटू धाम की पवित्र मिट्टी और प्रभु के प्रति गहरी भक्ति को व्यक्त करता है, जिसमें हर कण में प्रभु का वास महसूस होता है।
  • – भजन में बताया गया है कि प्रभु की कृपा से दुखों का नाश होता है और जीवन में खुशियां आती हैं।
  • – खाटू धाम की मिट्टी को संजीवनी बूटी के समान माना गया है, जो सभी को पार लगाती है और जीवन में विश्वास जगाती है।
  • – लेखक ने अपनी आत्मा को प्रभु की पवित्र मिट्टी में समर्पित करने की इच्छा जताई है, ताकि वे सदैव प्रभु के चरणों में शांति पा सकें।
  • – भजन में त्योहारों और जीवन के सुख-दुख में प्रभु की उपस्थिति और आशीर्वाद का वर्णन किया गया है।
  • – यह रचना श्री नरेश “नरसी” जी द्वारा लिखी और गाई गई है, तथा प्रदीप सिंघल द्वारा भजन के रूप में प्रस्तुत की गई है।

Thumbnail for khatu-dham-ki-mati-mhare-raas-aa-gayi-lyrics

कण कण में तेरा वास प्रभु,
जो करे दुखों का नाश प्रभु,
दुनिया भर की खुशियां,
मेरे पास आ गई,
थारे धाम की माटी,
म्हारै रास आ गई
खाटू धाम की माटी,
म्हारै रास आ गई,
कण कण में तेरा वास प्रभु।।



कोई नहीं दिख्यो अपणो जद,

तू ही नजर मनै आयो,
खाटू नगरी आ बैठयो,
जब मेरो जी घबरायो,
पैर धरयो खाटू में,
सांस मैं सांस आ गई,
थारे धाम की माटी,
म्हारै रास आ गई।।



खाटू की माटी का हमने,

देखा अजब नजारा,
क्या निर्धन क्या सेठ सभी को,
इसने पार उतारा,
दुनिया सारी करके,
ये विश्वास आ गई,
थारे धाम की माटी,
म्हारै रास आ गई।।

यह भी जानें:  चरणों में बैठे हनुमान राम जी के मंदिर में भजन लिरिक्स - Charanon Mein Baithe Hanuman Ram Ji Ke Mandir Mein Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


रेत नहीं मामूली ये तो,

है संजीवन बूटी,
मौज करूं दिन सांवरा,
सोऊं तान के खूंटी,
होली और दीवाली,
बारहों मास आ गई,
थारे धाम की माटी,
म्हारै रास आ गई।।



तेरी इस पावन मिट्टी में,

मैं मिट्टी हो जाऊं,
सदा सदा के लिए तेरे,
इन चरणों में सो जाऊं,
‘नरसी’ के होंठो पे इतनी,
प्यास आ गई,
खाटू धाम की माटी,
म्हारै रास आ गई।।



कण कण में तेरा वास प्रभु,

जो करे दुखों का नाश प्रभु,
दुनिया भर की खुशियां,
मेरे पास आ गई,
थारे धाम की माटी,
म्हारै रास आ गई
खाटू धाम की माटी,
म्हारै रास आ गई,
कण कण में तेरा वास प्रभु।।

– लेखक एवं गायक –
श्री नरेश ” नरसी ” जी ( फतेहाबाद )
– भजन प्रेषक –
प्रदीप सिंघल (‘जीन्द’ वाले)


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like