- – यह भजन खाटू के श्याम बाबा की भक्ति में लिखा गया है, जिसमें भक्त उनकी कृपा और दर्शन की प्रार्थना करता है।
- – भजन में भक्त अपनी परेशानियों और टूटे हुए दिल की बात करता है, और श्याम बाबा से मदद और सहारा मांगता है।
- – भक्त श्याम बाबा को दयालु और कल्याणकारी मानते हुए उनसे मार्गदर्शन और जीवन में सुधार की कामना करता है।
- – भजन में श्याम बाबा की एक झलक पाने की तीव्र इच्छा व्यक्त की गई है, जो भक्त को हिम्मत और शक्ति प्रदान करे।
- – यह गीत श्रद्धा और विश्वास के साथ श्याम बाबा के प्रति समर्पण और भक्ति की भावना को दर्शाता है।

खाटू के श्याम बाबा,
दर्शन जरा करा दे,
आता हूँ दर पे तेरे,
आता हूँ दर पे तेरे,
बिगड़ी मेरी बना दे,
खाटु के श्याम बाबा,
दर्शन जरा करा दे।।
सुख में जो साथ फिरते,
देते नही दिखाई,
सब देखते तमाशा,
बन करके तमाशाई,
अब तो तुम्ही खिवईया,
अब तो तुम्ही खिवईया,
कर पार या डूबा दे,
खाटु के श्याम बाबा,
दर्शन जरा करा दे।।
ऐसे में दिल भी मेरा,
नही साथ दे रहा है,
करता नही भरोसा,
जाने क्या हो रहा है,
वो दिल कहाँ से लाऊ,
वो दिल कहाँ से लाऊ,
तेरी याद जो दिलाये,
खाटु के श्याम बाबा,
दर्शन जरा करा दे।।
अगर तू दयालु है तो,
फिर क्यों देर लगाई,
अनजान बन के बैठा,
तेरे दिल में क्या समाई,
कल्याणकारी श्यामा,
कल्याणकारी श्यामा,
अब रास्ता दिखा दे,
खाटु के श्याम बाबा,
दर्शन जरा करा दे।।
तेरी एक झलक ही काफी,
मेरे वास्ते कन्हाई,
हिम्मत बड़ा दे मेरी,
अब देर क्यों लगाई,
नही श्याम के समाई,
चक्कर कोई चला दे,
खाटु के श्याम बाबा,
दर्शन जरा करा दे।।
खाटू के श्याम बाबा,
दर्शन जरा करा दे,
आता हूँ दर पे तेरे,
आता हूँ दर पे तेरे,
बिगड़ी मेरी बना दे,
खाटु के श्याम बाबा,
दर्शन जरा करा दे।।
Singer : Sanjay Mittal
