भजन

खाटु वाला है हम जैसे दिनों का आधार भजन लिरिक्स – Khatu Wala Hai Hum Jaise Dinon Ka Adhaar Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – कविता में खाटु वाले (श्री खाटू श्याम जी) की महिमा और उनके प्रति श्रद्धा व्यक्त की गई है।
  • – खाटु वाला भक्तों के दुख दूर करता है और उन्हें प्यार व सहारा देता है।
  • – वह अपने भक्तों का हाथ थामकर जीवन में खुशियाँ लाता है और कठिनाइयों से उबारता है।
  • – खाटु वाला अपनों से भी अधिक चिंता करता है और हमेशा साथ निभाता है।
  • – भक्तों के लिए वह दिन-रात आधार और सहारा है, जो हर परिस्थिति में उनका सहारा बनता है।

Thumbnail for khatu-wala-hai-hum-jaise-dino-ka-aadhar-lyrics

खाटु वाला है हम जैसे,
दिनों का आधार,
आंसू आँखों के पोंछे,
आंसू आँखों के पोंछे,
करता है प्यार,
खाटु वाला है हम जैसे,
दिनों का आधार।।

तर्ज – किस्मत वालों को मिलता है।



चलते चलते जब गिर जाता हूँ,

बांह पकड़ के मुझे उठाता है,
मेरा होकर क्यों घबराता है,
ऐसा कहकर धीर बंधाता है,
अपनों से ज्यादा चिंता,
अपनों से ज्यादा चिंता,
करता दुलार,
खाटु वाला हैं हम जैसे,
दिनों का आधार।।



दुखियों के दुःख करता है ये दूर,

प्यार लुटाता प्रेमियों पे भरपूर,
हार भगत इनको ना मंजूर,
इसीलिए है दुनिया में मशहूर,
हारे का साथी बनके,
नैया का माझी बनके,
करता उद्धार,
खाटु वाला हैं हम जैसे,
दिनों का आधार।।



जबसे श्याम ने थामा मेरा हाथ,

कोई ना रहता ये रहता है साथ,
जीवन में खुशियां ही खुशियां है,
बन जाती है बिगड़ी हुई हर बात,
‘मोहित’ इस जग की अब ना,
‘मोहित’ इस जग की अब ना,
मुझको दरकार,
खाटु वाला हैं हम जैसे,
दिनों का आधार।।



खाटु वाला है हम जैसे,

दिनों का आधार,
आंसू आँखों के पोंछे,
आंसू आँखों के पोंछे,
करता है प्यार,
खाटु वाला है हम जैसे,
दिनों का आधार।।

यह भी जानें:  है तमन्ना यही खाटु वाले प्रभु भजन लिरिक्स - Hai Tamanna Yahi Khatu Wale Prabhu Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like