भजन

खाटू वाले सांवरिया तुम बिगड़ी बात बनाते हो भजन लिरिक्स – Khatu Wale Sanwariya Tum Bigdi Baat Banate Ho Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह गीत खाटू वाले सांवरिया (भगवान श्याम) की भक्ति में लिखा गया है, जो हारे हुए भक्तों को सहारा देते हैं।
  • – गीत में भक्त अपनी कठिनाइयों और दुखों को साझा करते हुए भगवान से मदद और आशीर्वाद की प्रार्थना करता है।
  • – भगवान को भोला और सीधे-सादे मुखड़े वाला बताया गया है, जो बिना शर्त अपनाते हैं और गिरते हुए को उठाते हैं।
  • – गीत में भगवान की दया, सहारा और भक्तों के प्रति प्रेम की महिमा का वर्णन है।
  • – यह गीत आरती शर्मा द्वारा स्वरबद्ध किया गया है और इसमें भक्त की विनम्रता और विश्वास झलकता है।

Thumbnail for khatu-wale-sawariya-tum-bigdi-baat-banate-ho-lyrics

खाटू वाले सांवरिया तुम,
बिगड़ी बात बनाते हो,
हारे को तुम देते सहारा,
लखदातार कहाते हो,
हारे को तुम देते सहारा,
लखदातार कहाते हो।।

तर्ज – चाँद सी मेहबूबा हो मेरी।



ये नैया मेरी मजधार में है,

इसे आके पार लगा दो ना,
सोई मेरी तक़दीर है श्याम,
तुम सिर पे हाथ फिर दो ना,
तुम सिर पे हाथ फिर दो ना,
मैंने सुना है बिन माझी के,
नैया पार लगाते हो,
हारे को तुम देते सहारा,
लखदातार कहाते हो,
हारे को तुम देते सहारा,
लखदातार कहाते हो।।



खुशियों की क्या उम्मीद करूँ,

जिसने मेरे गम भी नहीं बांटे,
जिस भी दिल में रहना चाहा,
उसमे भी भरे हुए थे कांटे,
उसमे भी भरे हुए थे कांटे,
मुझको गले से लगालो ना बाबा,
जैसे सब को लगाते हो,
हारे को तुम देते सहारा,
लखदातार कहाते हो,
हारे को तुम देते सहारा,
लखदातार कहाते हो।।



तेरे और मेरे रिश्ते में श्याम,

ना कसमे है ना वादे है,
इक भोला भाला मुखड़ा तेरा,
दो नैना सीधे साधे है,
दो नैना सीधे साधे है,
ऐसे कौन अपनाता मुझको,
जैसे तुम अपनाते हो,
हारे को तुम देते सहारा,
लखदातार कहाते हो,
हारे को तुम देते सहारा,
लखदातार कहाते हो।।

यह भी जानें:  सांवरा जब मेरे साथ है - भजन (Sanwara Jab Mere Sath Hai)


दर हार के तेरे आ पंहुचा,

मुझे ठुकरा दो या स्वीकारो,
‘राज मित्तल’ की अर्जी इतनी सी,
हारे हुए भक्तो को तुम तारो,
‘आरती शर्मा’ को भी तारो,
यहाँ गिरते को कोई उठाता नही,
तुम पत्थर को पारस बनाते हो,
हारे को तुम देते सहारा,
लखदातार कहाते हो,
हारे को तुम देते सहारा,
लखदातार कहाते हो।।



खाटू वाले सांवरिया तुम,

बिगड़ी बात बनाते हो,
हारे को तुम देते सहारा,
लखदातार कहाते हो,
हारे को तुम देते सहारा,
लखदातार कहाते हो।।

स्वर – आरती शर्मा।


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like