भजन

खुल गये सारे ताले वाह क्या बात हो गयी भजन लिरिक्स – Khul Gaye Saare Taale Wah Kya Baat Ho Gayi Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह कविता भगवान कृष्ण के जन्म और उनके अवतार की महिमा का वर्णन करती है, जो पाप और अत्याचार के समय संसार में धर्म की स्थापना के लिए आते हैं।
  • – नरसिंह, राम, और कृष्ण जैसे विभिन्न अवतारों का उल्लेख है, जो बुराई का नाश करते हैं और भक्तों की रक्षा करते हैं।
  • – कृष्ण के जन्म के समय अंधकार और अत्याचार का माहौल था, लेकिन उनके जन्म से सारे ताले खुल गए और करामात हो गई।
  • – वासुदेव द्वारा कृष्ण को गोपाल के घर ले जाना और गोकुल में उनकी खुशी का वर्णन है, जो भक्तों के लिए कल्याणकारी हैं।
  • – जमुना नदी और अन्य प्राकृतिक दृश्य कृष्ण के जन्म की पावनता और दिव्यता को दर्शाते हैं।
  • – कविता में भक्तों की भक्ति और कृष्ण के चरणों में समर्पण की भावना को भी उजागर किया गया है।

Thumbnail for khul-gaye-saare-taale-wah-kya-bat-ho-gai-lyrics

खुल गये सारे ताले वाह क्या बात हो गयी,
जबसे जन्मे कन्हैया करामात हो गयी॥

तर्ज – छुप गये सारे नजारे ॥



श्लोक-कभी नरसिंह बनकर,

पेट हिरणाकुश का वो फाड़े,
कभी अवतार लेकर,
राम का रावण को सँहारे,
कभी श्री श्याम बन करके,
पटक कर कंस को मारे,
दसों गुरुओं का ले अवतार,
वो ही हर रुप थे धारें,
धरम का लोप होकर जब,
पापमय संसार होता है,
दुखी और दीन निर्बल का,
जब हाहाकार होता है,
प्रभु के भक्तो पर जब,
घोर अत्याचार होता है,
तभी संसार मे भगवान का,
अवतार होता है॥



खुल गये सारे ताले वाह क्या बात हो गयी,

जबसे जन्मे कन्हैया करामात हो गयी,
था घनघोर अँधेरा कैसी रात हो गयी,
जबसे जन्मे कन्हैया करामात हो गयी॥॥

यह भी जानें:  मैं तो कीर्तन में नाचूंगा बाबा को आने दो लिरिक्स - Main To Kirtan Mein Nachunga Baba Ko Aane Do Lyrics - Hinduism FAQ


था बँदिखाना जनम लिये कान्हा,

द्वापर का ज़माना पुराना,
ताले लगाना पहरे बिठाना,
वो कंस का जुलम ढाना,
उस रात का द्रश्य भयंकर था,
उस कंस को मरने का डर था,
बादल छाये उमडाये बरसात हो गयी,
जबसे जन्मे कन्हैया करामात हो गयी॥॥



खुल गये ताले सोये थे रखवाले,

थे हाथो मे बर्छीया भाले,
दील के वो काले पड़े थे पाले,
वो काल के हवाले होने वाले,
वासुदेव ने श्याम को उठाया था,
टोकरी मे श्री श्याम को लिटाया था,
गोकुल धाये हर्शाये केसी बात हो गई,
जबसे जन्मे कन्हैया करामात हो गयी॥॥



घटायें थी काली अजब मतवाली,

और टोकरे मे मोहन मुरारी,
सहस बनधारी करे रख्वारि,
तो जमुना ने बात विचारि,
श्याम आये है भक्तो के हितकारी,
इनके चरणों मे हो जाऊँ बलिहारी,
जाऊँ वारी हमारी मुलाकात हो गई,
जबसे जन्मे कन्हैया करामात हो गयी॥॥



छवि नटवर की वो परमेश्वर की,

वो ईश्वर विश्वम्भर की,
ना बात बीदर की ना जमुना के सर की,
देख के झांकी गिरधर की,
वासुदेव डगर ली नंद घर की,
भक्तो ने कथा कही सांवल की,
सफल तंवर की कलम दवात हो गई,
जबसे जन्मे कन्हैया करामात हो गयी॥॥



खुल गये सारे ताले वाह क्या बात हो गयी,

जबसे जन्मे कन्हैया करामात हो गयी,
था घनघोर अँधेरा कैसी रात हो गयी,
जबसे जन्मे कन्हैया करामात हो गयी॥॥


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like