भजन

कितना प्यारा तुझे सांवरे सजाया जी करे देखता रहूँ भजन लिरिक्स – Kitna Pyara Tujhe Sanware Sajaya Ji Kare Dekhta Rahoon Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – भजन में सावरिया (भगवान) की सुंदरता और सजावट का वर्णन किया गया है, जिसमें माथे पर चन्दन और तिलक, कानों में कुंडल, और केसरिया बागा शामिल हैं।
  • – फूलों और खुशबू से महकते दरबार का चित्रण है, जहाँ सावरिया मोर मुकुट पहनकर सभी के मन को भाते हैं।
  • – भजन में सावरिया की दयालुता और संकट में सहायता करने वाली महिमा का उल्लेख है, जो बिना मांगे भी भक्तों को आशीर्वाद देते हैं।
  • – मोरछड़ी के हाथ में लहराने से बिगड़ी किस्मत भी सुधर जाती है, और सावरिया की छाया में रहने का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
  • – यह भजन भक्तों के लिए सावरिया की भक्ति और प्रेम की अभिव्यक्ति है, जो बार-बार उन्हें देखने और उनकी महिमा गाने की इच्छा जगाता है।

Thumbnail for kitna-pyara-tujhe-sanware-sajaya-ji-kare-dekhta-rahun-lyrics

कितना प्यारा तुझे सांवरे सजाया,
जी करे देखता रहूँ,
माथे चन्दन और तिलक,
कानो में कुंडल साजे,
सजकर मेरा सावरिया,
बड़ा प्यारा प्यारा लागे,
कितना प्यारा तुझे साँवरे सजाया,
जी करे देखता रहूँ।।

तर्ज – कितना प्यारा तुझे।



फूलों से सज धज के,

बैठे है सरकार,
खुशबू से महक उठा,
ये सारा दरबार,
मोर मुकुट सर पे है,
सबके मन भाए,
देखो कही बाबा को,
नज़र ना लग जाए,
जो भी देखे वो खो जाए,
पल में तेरा वो हो जाए,
दर्शन तेरे करके सबके,
सोए भाग्य है जागे,
सजकर मेरा सावरिया,
बड़ा प्यारा प्यारा लागे,
कितना प्यारा तुझे साँवरे सजाया,
जी करे देखता रहूँ।।



केसरिया बागा भी,

तन पर है साजे,
सोने की बाँसुरिया,
होंठों पे लागे,
नैनो का काजल भी,
सबको भरमाए,
देख तुझे सांवरिया,
चाँद भी शरमाए,
जो भी खाली दर पे आए,
झोली भर के ये लौटाए,
On Bhajan Diary,

बड़ा दयालु सेठ है ये तो,
देता है बिन मांगे,
सजकर मेरा सावरिया,
बड़ा प्यारा प्यारा लागे,
कितना प्यारा तुझे साँवरे सजाया,
जी करे देखता रहूँ।।

यह भी जानें:  महाकाल की नगरी मेरे मन को भा गई भजन लिरिक्स - Mahakal Ki Nagri Mere Man Ko Bha Gayi Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


मोरछड़ी हाथों में,

जब जब लहराए,
बिगड़ी जो किस्मत वो,
पल में बन जाए,
‘आशु’ के संकट में,
काम यही आए,
जब जब भी याद करूँ,
लिले चढ़ आए,
इसकी महिमा जग में न्यारी,
मेरा बाबा लखदातारी,
अपनी छाया में ही रखना,
जब तक प्राण ना त्यागे,
सजकर मेरा सावरिया,
बड़ा प्यारा प्यारा लागे,
कितना प्यारा तुझे साँवरे सजाया,
जी करे देखता रहूँ।।



कितना प्यारा तुझे सांवरे सजाया,

जी करे देखता रहूँ,
माथे चन्दन और तिलक,
कानो में कुंडल साजे,
सजकर मेरा सावरिया,
बड़ा प्यारा प्यारा लागे,
कितना प्यारा तुझे साँवरे सजाया,
जी करे देखता रहूँ।।

Singer & Lyrics – Ashu Samana


https://www.youtube.com/watch?v=CV8_Hg5da_U

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like