- – भजन में भगवान कृष्ण (साँवरे) की कृपा और रहमत की महिमा का वर्णन किया गया है।
- – भक्ति भाव से कहा गया है कि चाहे मांगूं या न मांगूं, भगवान की कृपा निरंतर मिलती रहती है।
- – भगवान की अमृत जैसी रहमतें जीवन में सुख और शांति प्रदान करती हैं।
- – भजन में भगवान से जीवन की भलाई और संरक्षण की प्रार्थना की गई है।
- – भगवान की दया से परिवार सुखी और समृद्ध रहता है।
- – यह भजन श्रद्धालुओं को भगवान की अनंत कृपा पर विश्वास और भक्ति की प्रेरणा देता है।

कृपा सांवरे तू किये जा रहा है,
मैं मांगू ना मांगू दिए जा रहा है,
कृपा साँवरे तू किये जा रहा है।।
तेरी रहमतों की है बरसात प्यारे,
तू बरसाए अमृत दिन रात प्यारे,
तू बरसाए अमृत दिन रात प्यारे,
ये अमृत मेरा मन पिए जा रहा है,
मैं मांगू ना मांगू दिए जा रहा है,
कृपा साँवरे तू किये जा रहा है।।
मेरे श्याम चाहे तू मेरी भलाई,
ओ माधव पकड़कर तू मेरी कलाई,
ओ माधव पकड़कर तू मेरी कलाई,
मुझे धाम अपने लिए जा रहा है,
Bhajan Diary Lyrics,
मैं मांगू ना मांगू दिए जा रहा है,
कृपा साँवरे तू किये जा रहा है।।
बड़ी मेहरबानी बहुत शुक्रिया है,
मुझे दाना पानी तूने दिया है,
मुझे दाना पानी तूने दिया है,
ये परिवार सुख से जिए जा रहा है,
मैं मांगू ना मांगू दिए जा रहा है,
कृपा साँवरे तू किये जा रहा है।।
कृपा सांवरे तू किये जा रहा है,
मैं मांगू ना मांगू दिए जा रहा है,
कृपा साँवरे तू किये जा रहा है।।
Singer – Sandeep Bansal
