भजन

कृपा सांवरे तू किये जा रहा है भजन लिरिक्स – Kripa Sanware Tu Kiye Ja Raha Hai Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – भजन में भगवान कृष्ण (साँवरे) की कृपा और रहमत की महिमा का वर्णन किया गया है।
  • – भक्ति भाव से कहा गया है कि चाहे मांगूं या न मांगूं, भगवान की कृपा निरंतर मिलती रहती है।
  • – भगवान की अमृत जैसी रहमतें जीवन में सुख और शांति प्रदान करती हैं।
  • – भजन में भगवान से जीवन की भलाई और संरक्षण की प्रार्थना की गई है।
  • – भगवान की दया से परिवार सुखी और समृद्ध रहता है।
  • – यह भजन श्रद्धालुओं को भगवान की अनंत कृपा पर विश्वास और भक्ति की प्रेरणा देता है।

Thumbnail for kripa-sanware-tu-kiye-ja-raha-hai-lyrics

कृपा सांवरे तू किये जा रहा है,
मैं मांगू ना मांगू दिए जा रहा है,
कृपा साँवरे तू किये जा रहा है।।



तेरी रहमतों की है बरसात प्यारे,

तू बरसाए अमृत दिन रात प्यारे,
तू बरसाए अमृत दिन रात प्यारे,
ये अमृत मेरा मन पिए जा रहा है,
मैं मांगू ना मांगू दिए जा रहा है,
कृपा साँवरे तू किये जा रहा है।।



मेरे श्याम चाहे तू मेरी भलाई,

ओ माधव पकड़कर तू मेरी कलाई,
ओ माधव पकड़कर तू मेरी कलाई,
मुझे धाम अपने लिए जा रहा है,
Bhajan Diary Lyrics,

मैं मांगू ना मांगू दिए जा रहा है,
कृपा साँवरे तू किये जा रहा है।।



बड़ी मेहरबानी बहुत शुक्रिया है,

मुझे दाना पानी तूने दिया है,
मुझे दाना पानी तूने दिया है,
ये परिवार सुख से जिए जा रहा है,
मैं मांगू ना मांगू दिए जा रहा है,
कृपा साँवरे तू किये जा रहा है।।



कृपा सांवरे तू किये जा रहा है,

मैं मांगू ना मांगू दिए जा रहा है,
कृपा साँवरे तू किये जा रहा है।।

यह भी जानें:  जो भी देखे साँवरे को देखता रह जाए भजन लिरिक्स - Jo Bhi Dekhe Saavre Ko Dekhta Rah Jaye Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ

Singer – Sandeep Bansal


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like