भजन

लाल लंगोटे वाले अंजनी के लाल प्यारे भजन लिरिक्स – Lal Langote Wale Anjani Ke Lal Pyare Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह भजन भगवान हनुमान जी की स्तुति में लिखा गया है, जो लाल लंगोटे वाले और अंजनी के लाल के रूप में पूजा जाते हैं।
  • – भजन में हनुमान जी की वीरता, बल, बुद्धि और संकट मोचन के रूप में उनकी महिमा का वर्णन है।
  • – हनुमान जी के अद्भुत कार्यों जैसे लंका दहन और लक्ष्मण की रक्षा का उल्लेख किया गया है।
  • – भक्त अपनी मिन्नतें लेकर हनुमान जी के द्वार पर खड़े हैं और उनसे संकटों को दूर करने की प्रार्थना कर रहे हैं।
  • – भजन में भक्त अपनी अधम और अज्ञानी स्थिति स्वीकार करते हुए हनुमान जी से सरल और सच्चे भक्त बनने की विनती करते हैं।
  • – यह भजन पन्ना सिंह लख्खा द्वारा स्वरबद्ध किया गया है, जो भक्तों को हनुमान जी के नाम का जाप करने के लिए प्रेरित करता है।

Thumbnail for lal-langote-wale-anjani-ke-lal-pyare-lyrics

लाल लंगोटे वाले,
अंजनी के लाल प्यारे,
कबसे खड़ा मैं तेरे द्वारे,
म्हारी विनती सुनलो,
कबसे खड़ा मैं तेरे द्वारे,
सालासर वाले,
कब से खड़ा मैं तेरे द्वारे,
मेहंदीपुर वाले,
कब से खड़ा मैं तेरे द्वारे,
काटो संकट विकट,
खोलो पट झट पट,
जपू नाम मैं साँझ सकारे,
लाल लँगोटे वाले,
अंजनी के लाल प्यारे,
कबसे खड़ा मैं तेरे द्वारे।।



बजरंग बलि हे मारुतसुत,

है नाम तेरा मंगलकारी,
तेरा भजन करे तो भय भागे,
भक्तो के सदा हो हितकारी,
बल बुद्धि के भंडार,
हर लेते हो विकार,
सियाराम के आप दुलारे,
लाल लँगोटे वाले,
अंजनी के लाल प्यारे,
कबसे खड़ा मैं तेरे द्वारे।।



विकराल जो रूप धरा तुमने,

लंका में हाहाकार मची,
उड़कर तुम पर्वत ले आए,
लक्ष्मण भैया की जान बची,
किए अद्भुत काम,
खुश हुए श्री राम,
संकट मोचन पुकारे,
लाल लँगोटे वाले,
अंजनी के लाल प्यारे,
कबसे खड़ा मैं तेरे द्वारे।।

यह भी जानें:  घाटे वाले एक वर दे दे हनुमान जी भजन लिरिक्स - Ghaate Wale Ek Var De De Hanuman Ji Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


मैं अधम हूँ मूरख अज्ञानी,

पूजा का ढंग नहीं जानू,
तुम विनती सुनलो ‘पन्ना’ की,
इक अपना बस तुमको मानु,
आया दुनिया से हार,
अटका हूँ मैं मजधार,
बनो ‘सरल’ के खेवनहारे,
लाल लँगोटे वाले,
अंजनी के लाल प्यारे,
कबसे खड़ा मैं तेरे द्वारे।।



लाल लंगोटे वाले,

अंजनी के लाल प्यारे,
कबसे खड़ा मैं तेरे द्वारे,
म्हारी विनती सुनलो,
कबसे खड़ा मैं तेरे द्वारे,
सालासर वाले,
कब से खड़ा मैं तेरे द्वारे,
मेहंदीपुर वाले,
कब से खड़ा मैं तेरे द्वारे,
काटो संकट विकट,
खोलो पट झट पट,
जपू नाम मैं साँझ सकारे,
लाल लँगोटे वाले,
अंजनी के लाल प्यारे,
कबसे खड़ा मैं तेरे द्वारे।।

स्वर – पन्ना सिंह लख्खा


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like