धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें
Join Now
- – यह गीत भगवान श्याम (खाटू श्याम जी) की भक्ति में लिखा गया है, जो भक्तों के रक्षक और संकटमोचक हैं।
- – बाबा श्याम के नाम लेने मात्र से सभी कार्य सफल होते हैं और जीवन में सभी रास्ते खुल जाते हैं।
- – चाहे दिन हो या रात का अंधेरा, बाबा के चरणों में शरण लेने से सभी चिंताएं दूर हो जाती हैं।
- – बाबा श्याम के हाथों में भक्तों की किस्मत का ताला होता है, जो वे खोल देते हैं।
- – गीत में बाबा की कृपा और उनकी चाल (चालाकी, योजना) पर पूर्ण विश्वास व्यक्त किया गया है।

ले श्याम धणी को नाम,
काम तेरो बण जासी,
बाबा ने सूमर के चाल,
तेरे आड़ो आसी।।
बाबा ने सूमर के जावे,
बीके कदे ना रोडो आवे,
बीके काम सलटता जावे,
सगला रस्ता खुल जावे,
बात सब बन जासी,
बाबा ने सूमर के चाल,
तेरे आड़ो आसी।।
चाहे सांझ हो चाहे सवेरा,
चाहे रात का घोर अंधेरा,
गर श्याम चरण में डेरा,
फिर जहाँ कहाँ हो बसेरा
फिकर सब हट जासी,
बाबा ने सूमर के चाल,
तेरे आड़ो आसी।।
मेरा बाबा खाटू वाला,
है भक्तो का रखवाला,
इसके हाथो में भक्तो,
सबकी किस्मत का ताला,
बंद ताला खुल जासी,
बाबा ने सूमर के चाल,
तेरे आड़ो आसी।।
ले श्याम धणी को नाम,
काम तेरो बण जासी,
बाबा ने सूमर के चाल,
तेरे आड़ो आसी।।
Singer – Saurabh-Madhukar
अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।
