भजन

लीला तेरी तू ही जाने रामदेव जी भजन लिरिक्स – Leela Teri Tu Hi Jane Ramdev Ji Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह गीत भगवान राम की लीला और उनकी माया की अद्भुतता का वर्णन करता है, जिसे कोई समझ नहीं पाता।
  • – गीत में राम के बाल रूप, उनकी चतुराई और भक्तों के प्रति उनकी करुणा का उल्लेख है।
  • – राम की लीला में उनके द्वारा विभिन्न परीक्षाओं और संकटों का सामना करने का वर्णन है, जिसमें वे अपने भक्तों की रक्षा करते हैं।
  • – भगवान को जगत के पालनहार और सभी का संरक्षक बताया गया है, जो निराकार और साकार दोनों रूपों में हैं।
  • – गीत में राम के प्रति श्रद्धा, भक्ति और उनकी माया की गूढ़ता को बार-बार दोहराया गया है।

Thumbnail for leela-teri-tu-hi-jaane-ramdev-ji-bhajan-lyrics

लीला तेरी तू ही जाने,

तेरी माया का ना पाया कोई पार,
लीला तेरी तु ही जाने,
तेरी माया का न पाया कोई पार,
लीला तेरी तु ही जाने,
तू ही जाने हो बाबा तू ही जाने,
तू ही जाने हो बाबा तू ही जाने,
ओ सारी दुनिया का पालनहार,
लीला तेरी तु ही जाने।।

तर्ज – तेरी माया का ना पाया कोई पार।



बालक रामा कियो बाल हट,

घोडा चढना चाहे,
हो रामा घोडा चढना चाहे,
कपडे का घोडा अजमलजी,
बालक के मंगवाये,
हो घोडा बालक के मंगवाये,
हो ओ ऊंचे अम्बर भरे उडान,
हो गए देख सभी हैरान,
ऊंचे अम्बर भरे उडान,
हो गए देख सभी हैरान,
चोरी करलेवे दरजी स्वीकार,
लीला तेरी तु ही जाने,
तेरी माया का न पाया कोई पार,
लीला तेरी तु ही जाने।।



खोजत गेंद खिलाड़ी रामा,

बालीनाथ गुफा आए,
हो रामा बालीनाथ गुफा आए,
हो ओ भैरव भय से बालीनाथ जी,
गुदडी मे लिपटाये,
हो बालक गुदडी मे लिपटाये,
हो ओ हारा भैरव गुदडी खीच,
क्षमा मांगे पीर बिन नीच,
ओ हारा भैरव गुदडी खीच,
क्षमा मांगे पीर बिन नीच,
प्रभु करदेवे पल में संहार,
के लीला तेरी तु ही जाने,
तेरी माया का न पाया कोई पार,
लीला तेरी तु ही जाने।।

यह भी जानें:  जब कोई साथ ना देता तुम देती मेरा साथ ओ मेरी माँ - Jab Koi Saath Na Deta Tum Deti Mera Saath O Meri Maa - Hinduism FAQ


मिसरी बेचन लखी बिन्जारा,

राम रूनीचे आया,
हो ओतो राम रूनीचे आया,
हो ओ प्रभु ने पूछा बालद मे क्या,
मिसरी नमक बताया,
हो वोतो मिसरी नमक बताया,
हो ओ बोला रामजी आगे झूठ,
हो गई मिसरी नमक अखुट,
बोला रामजी आगे झूठ,
हो गई मिसरी नमक अखुट,
क्षमा करदेवे प्रभु बारम्बार,
के लीला तेरी तु ही जाने,
तेरी माया का न पाया कोई पार,
लीला तेरी तु ही जाने।।



मक्का जी से पाँच पीर मिल,

लेने परिक्षा आए,
ओ प्रभु लेने परिक्षा आए,
हो ओ भूल गए मक्का जी बर्तन,
भोजन कैसे पाये,
हो वेतो भोजन कैसे पाये,
ओ हो बर्तन पलख झपकते आय,
पाँचो पीर ही भोजन पाय,
बर्तन पलख झपकते आय,
पाँचो पीर ही भोजन पाय,
भया पीरो का तू पीर करतार,
के लीला तेरी तु ही जाने,
तेरी माया का न पाया कोई पार,
लीला तेरी तु ही जाने।।



निराकार साकार तुम ही हो,

तुम हो पालनहारे,
ओ प्रभु तुम हो पालनहारे,
हो ओ कठपुतली जग आपके कर की,
आप नचावन हारे,
ओ प्रभु आप नचावन हारे,
हो ओ जय हो जगत पिता जगदीश,
धरू चरण शरण मे शिश,
जय हो जगत पिता जगदीश,
धरू चरण शरण में शिश,
भुजा तेरी करनी सुत का है भार,
लीला तेरी तू ही जाने,
तेरी माया का न पाया कोई पार,
लीला तेरी तु ही जाने।।



तेरी माया का ना पाया कोई पार,

लीला तेरी तु ही जाने,
तेरी माया का न पाया कोई पार,
लीला तेरी तु ही जाने,
तू ही जाने हो बाबा तू ही जाने,
तू ही जाने हो बाबा तू ही जाने,
ओ सारी दुनिया का पालनहार,
लीला तेरी तु ही जाने।।

यह भी जानें:  भजन: बस इतनी तमन्ना है, श्याम तुम्हे देखूं - Bhajan: Bas Itni Tamanna Hai Shyam Tumhe Dekhun - Bhajan: Bas Itni Tamanna Hai, Shyam Tumhe Dekhun - Hinduism FAQ

गायक – प्रकाश माली जी।
प्रेषक – मनीष सीरवी
9640557818


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like