भजन

लो फिर से आया है ये मेला फागुण का भजन लिरिक्स – Lo Phir Se Aaya Hai Ye Mela Phagun Ka Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – फागुण का मेला फिर से आ गया है, जिसमें ढोल-ढपली की धुन पर सभी झूमकर नाचते-गाते हैं।
  • – खाटू नगर में दुल्हन की तरह सज-धज कर सांवरिया का स्वागत किया जाता है।
  • – मेले में खाटू की गलियों में घूमने और फागण की मस्ती में झूमने का आनंद लिया जाता है।
  • – होली के रंग बाबा के संग खेलकर मन को आनंदित किया जाता है।
  • – भक्तों के लिए यह मौका खास है, जहां सौ-सौ हाथों से खजाना लुटाया जाता है और माधव को भाया जाता है।
  • – यह मेला भक्तों के लिए सौगात लेकर आता है, जिसमें सभी मिलकर उत्सव मनाते हैं।

Thumbnail for lo-fir-se-aaya-hai-ye-mela-fagun-ka-lyrics

लो फिर से आया है,
ये मेला फागुण का,
ढोल ढपली बजाओ,
सारे झूमो नाचो गाओ,
सौगात लाया है,
ये मेला फागुण का,
लो फिर सें आया है,
ये मेला फागुण का।।



दुल्हन बनेगी ये खाटू नगरिया,

सज धज बैठेगा अपना सांवरिया,
बाबा ने लगाया है,
ये मेला फागुण का,
लो फिर सें आया है,
ये मेला फागुण का।।



जाएंगे खाटू की गलियों में घुमने,

फागण के मेले की मस्ती में झुमने,
जादू सा छाया है,
ये मेला फागुण का,
लो फिर सें आया है,
ये मेला फागुण का।।



खेलेंगे होली हम बाबा के संग में,

रंग जाएँगे सब फागण के रंग में,
मन को लुभाया है,
ये मेला फागुण का,
लो फिर सें आया है,
ये मेला फागुण का।।



भक्तो ये मौका चुक ना जाना,

सौ सौ हाथों से लुटायेगा खजाना,
माधव को भाया है,
ये मेला फागुण का,
लो फिर सें आया है,
ये मेला फागुण का।।

यह भी जानें:  सखी री मन्नै कृष्ण ले लिया मोल हरियाणवी भजन लिरिक्स - Sakhi Ri Mannai Krishna Le Liya Mol Hariyanvi Bhajan Liriks - Hinduism FAQ


लो फिर से आया है,

ये मेला फागुण का,
ढोल ढपली बजाओ,
सारे झूमो नाचो गाओ,
सौगात लाया है,
ये मेला फागुण का,
लो फिर सें आया है,
ये मेला फागुण का।।

गायक – गुलशन शर्मा।


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like