भजन

लुट गई लुट गई श्याम के प्यार में ​अब ना लागे जिया घर मे – Lut Gayi Lut Gayi Shyam Ke Pyar Mein Ab Na Lage Jiya Ghar Me – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – गीत में श्याम के प्रेम में पूरी तरह डूब जाने की भावना व्यक्त की गई है।
  • – प्रेम के कारण जीवन में खुशी और दर्द दोनों का अनुभव होता है।
  • – प्रेमी की तस्वीर और यादें दिल और होठों पर हमेशा बनी रहती हैं।
  • – जुदाई और प्यार के ग़म को सहते हुए भी प्रेमी के प्रति लगाव बना रहता है।
  • – प्रेम में हार मानकर भी दिल की धड़कन उसी के नाम रहती है।
  • – घर-परिवार और जीवन की अन्य खुशियाँ प्रेम के सामने फीकी पड़ जाती हैं।

Thumbnail for lut-gayi-lut-gayi-shyam-ke-pyar-me

लुट गई लुट गई श्याम के प्यार में
​अब ना लागे जिया, घर मे परीवार मे,

लुट गई लुट गई श्याम के प्यार में।।



दिल हुआ है उसी का दिवाना,

गुंजे होटो पे उसका तराना,
रहे आखो मे तस्वीर उसकी,
कहे पागल मुझे ये जमाना,
मे दिवानी दिवानी,
मे दिवानी फ़िरू बिच बाजार मे,
लुट गई लुट गई श्याम के प्यार में।।



तुमसे पहले भी मै जी रही थी,

दर्द के आंसू मे पी रही थी,
हे जुदाई का गम क्या बताऊ,
होट अपनो को मै सी रही थी,
अब आजा रे आजा,
अब आजा मोहन मै तो गई हार रे,
लुट गई लुट गई श्याम के प्यार में।।



दिल की धडकन मे वो ही बसा है,

रहे हरदम उसी का नशा है,
दिल लगा के दयानन्द देखो,
आया जिने का असली मजा है,
अब भावे ना भावे,
अब भावे न कुछ भी सन्सार मे,
लुट गई लुट गई श्याम के प्यार में।।



​अब ना लागे जिया, घर मे परीवार मे,

लुट गई लुट गई श्याम के प्यार में।।

यह भी जानें:  ओ मोरछड़ी वाले, कब तक तेरी राह तकूँ: भजन (O Morchadi Wale Kab Tak Teri Raah Taku)

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like