भजन

मानो तो वो शिव शंकर है ना मानो तो पथ्थर प्राणी भजन लिरिक्स – Maano To Wo Shiv Shankar Hai Na Maano To Patthar Praani Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह कविता भगवान शिव के प्रति श्रद्धा और विश्वास को दर्शाती है, जहां शिव को शिव शंकर और ज्योतिर्लिंग के रूप में पूजा जाता है।
  • – शिव की महिमा और उनके प्रतीक शिवलिंग की अमर कहानी वेद और पुराणों में वर्णित है।
  • – नर-नारी, देवी-देवता, और यहां तक कि श्रीराम भी शिव के चरणों में शीश नवाते हैं और उनकी पूजा करते हैं।
  • – शिव की पूजा से मनोकामनाएं पूरी होती हैं और जीवन की परेशानियां दूर होती हैं।
  • – कविता में विश्वास और श्रद्धा को महत्वपूर्ण बताया गया है, जो शिव को पाने का मार्ग है; जो न मानते हैं, उन्हें पथ्थर प्राणी कहा गया है।

Thumbnail for maano-to-vo-shiv-shankar-hai-lyrics

मानो तो वो शिव शंकर है,
ना मानो तो पथ्थर प्राणी,
विश्वास है जिनके मन में,
मिलते है उसे शिव दानी,
मानो तो वो शिव शंकर है,
ना मानो तो पथ्थर प्राणी।।

तर्ज – मानो तो मैं गंगा माँ हूँ



युग युग से सब जपते आये,

जिनके नाम की माला,
स्वयं है बैठा ज्योतिर्लिंग में,
शंकर डमरू वाला,
सब वेद पुराण बताते,
शिवलिंग की अमर कहानी,
मानो तो वो शिव-शंकर है,
ना मानो तो पथ्थर प्राणी।।



नर नारी क्या देवी देव भी,

आकर शीश नवाते,
भोले की परिकर्मा करके,
हर हर बम बम गाते,
जिनके चरणों की सेवा,
करती गौरा महाराणी,
मानो तो वो शिव शंकर है,
ना मानो तो पथ्थर प्राणी।।



श्री राम प्रभु भी आकर,

चरणों में फूल चढ़ाये,
इस पथ्थर की पूजा कर वो,
मन वांछित फल पाए,
लंका जीती और मारे,
रावण जैसे अभिमानी,
मानो तो वो शिव-शंकर है,
ना मानो तो पथ्थर प्राणी।।

यह भी जानें:  शिव शंकर भोला नाचे कैलाश के माहि भजन लिरिक्स - Shiv Shankar Bhola Nache Kailash Ke Mahi Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


डमरू वाले की चौखट पर,

कोई भी प्राणी आये,
सच्चे मन से बस एक लौटा,
गंगाजल का चढ़ाये,
‘शर्मा’ कट जाती उसकी,
जीवन भर की परेशानी,
मानो तो वो शिव-शंकर है,
ना मानो तो पथ्थर प्राणी।।



मानो तो वो शिव शंकर है,

ना मानो तो पथ्थर प्राणी,
विश्वास है जिनके मन में,
मिलते है उसे शिव दानी,
मानो तो वो शिव शंकर है,
ना मानो तो पथ्थर प्राणी।।


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like