- – यह गीत उज्जैन की महाकाल की नगरी की महिमा और भक्ति भाव को दर्शाता है।
- – महाकाल की कृपा से जीवन में सुख, मोक्ष और भाग्य परिवर्तन की अनुभूति होती है।
- – भक्त अपने जीवन को महाकाल के चरणों में समर्पित करने की इच्छा प्रकट करता है।
- – सावन के महीने में महाकाल की सवारी और दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ती है।
- – गीत में उज्जैन नगरी की पवित्रता और शिप्रा नदी की महत्ता का उल्लेख है।
- – गायक शुभम प्रजापत ने इस भक्ति गीत के माध्यम से महाकाल की महिमा का सुंदर चित्रण किया है।

महाकाल की नगरी,
मेरे मन को भा गई।
दोहा – मोक्षदायिनी अवंतिका,
शिप्रा जल की धार,
पाप कटे मुक्ति मिले,
महाकाल दरबार।
महाकाल की कृपा से,
तो दुनिया चल रही है,
जितना दिया बाबा ने,
किस्मत बदल रही है,
महाकाल की नगरी,
मेरे मन को भा गई,
उज्जैन नगरी आया हूं,
बाबा तेरे लिए,
पहुंचा दिया है तेरे,
करम ने कहाँ मुझे,
महाकाल की नगरीं,
मेरे मन को भा गई।।
भगत हूं मैं उनका,
उन्हीं का दीवाना,
बाबा के चरणों में मुझे,
जीवन को बिताना,
जिस दिन में से मेरे भोले की,
कृपा मुझ पर हुई,
जीवन में मेरे खुशियों की,
बहार आ गई,
महाकाल की नगरीं,
मेरे मन को भा गई।।
सावन में जब महाकाल,
तेरी सवारी आए,
दर्शन को बाबा तेरे,
देखो भीड़ लग जाए,
मैं कुछ भी नहीं हूं,
मेरे दाता तेरे बिना,
तेरे दर्शन के लिए,
भोले आया हूं यहां,
महाकाल की नगरीं,
मेरे मन को भा गई।।
महाकाल की कृपा से,
तो दुनिया चल रही है,
जितना दिया बाबा ने,
किस्मत बदल रही है,
महांकाल की नगरी,
मेरे मन को भा गई,
उज्जैन नगरी आया हूं,
बाबा तेरे लिए,
पहुंचा दिया है तेरे,
करम ने कहाँ मुझे,
महाकाल की नगरीं,
मेरे मन को भा गई।।
गायक / प्रेषक – शुभम प्रजापत।
7999733255
