भजन

मैं देखो उज्जैन नगरी आया संग कावड़ भी भरकर लाया – Main Dekho Ujjain Nagri Aaya Sang Kaavadh Bhi Bharkar Laaya – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह गीत उज्जैन नगरी और भगवान भोलेनाथ (महाकाल) की भक्ति में लिखा गया है।
  • – गीत में सावन के महीने में भक्तों द्वारा कावड़ लेकर महाकाल को जल चढ़ाने की परंपरा का वर्णन है।
  • – भोलेनाथ के त्रिदल, त्रिगुणाकार, त्रिनेत्र और त्रियायुध स्वरूप का उल्लेख किया गया है।
  • – भक्त अपने ध्यान और जाप से शिव की भक्ति करते हैं और उनकी कृपा की प्रार्थना करते हैं।
  • – गीत में उज्जैन नगरी आने और कावड़ लेकर भोलेनाथ के दर्शन करने की भावना व्यक्त की गई है।
  • – गायक ऋतुराज महाराज ने इस भक्ति गीत को प्रस्तुत किया है।

Thumbnail for main-dekho-ujjain-nagari-aaya

मैं देखो उज्जैन नगरी आया,

श्लोक – त्रिदलं त्रिगुणाकारं,
त्रिनॆत्रं च त्रियायुधं,
त्रिजन्म पापसंहारम,
बिल्वंपत्रम शिवार्पणं।

मैं देखो उज्जैन नगरी आया,
संग कावड़ भी भरकर लाया,
भोलेनाथ भोलेनाथ,
मैं देखों उज्जैन नगरी आया,
संग कावड़ भी भरकर लाया,
ओ बाबा करदो कृपा मुझपे आज,
ओ बाबा करदो कृपा मुझपे आज।।



जब जब सावन आए,

भक्त कावड़ ले आए,
कावड़ का जल चढ़ाएं ओ बाबा,
करदो कृपा महाकाल,
ओ बाबा करदो कृपा महाकाल।।



जब जब ध्यान लगाऊ,

शिव शिव शिव मैं जपते जाऊ,
आपका दर्शन पाऊं ओ शंभू,
आपका ही मैं हो जाऊ,
ओ शंभू आपका ही मैं हो जाऊ।।



मैं देखों उज्जैन नगरी आया,

संग कावड़ भी भरकर लाया,
भोलेनाथ भोलेनाथ,
मैं देखों उज्जैन नगरी आया,
संग कावड़ भी भरकर लाया,
ओ बाबा करदो कृपा मुझपे आज,
ओ बाबा करदो कृपा मुझपे आज।।

गायक / प्रेषक – ऋतुराज महाराज।
7024874463


यह भी जानें:  श्याम तोपे रंग डाँरू: होली भजन (Shyam Tope Rang Daaru)
अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like