भजन

मैं तो आरती उतारूँ रे श्री राधा रसिक बिहारी की लिरिक्स – Main To Aarti Utaaroon Re Shri Radha Rasik Bihari Ki Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह भजन श्री राधा और श्री कृष्ण (बांके बिहारी) की आरती का वर्णन करता है।
  • – भजन में श्री कृष्ण की सुंदरता, जैसे मोर पंख, घुंघराली बाल, और वैजंती माला का उल्लेख है।
  • – श्री कृष्ण की मोहक और मनमोहक छवि को “साँवरिया”, “मन मोहन”, और “मुरारी” जैसे नामों से पुकारा गया है।
  • – भजन में श्री हरीदास दुलारी और श्यामा प्यारी का भी स्मरण किया गया है।
  • – यह आरती प्रेम और भक्ति भाव से भरी हुई है, जिसमें भक्त श्री राधा-रसिक बिहारी की स्तुति करता है।
  • – स्वर श्री चित्र विचित्र जी महाराज द्वारा प्रस्तुत किया गया है, जो भजन की आध्यात्मिकता को बढ़ाता है।

Thumbnail for main-to-aarti-utaru-re-shri-radha-rasik-bihari-ki-lyrics

मैं तो आरती उतारूँ रे,
श्री राधा रसिक बिहारी की,
मेरे प्यारे निकुंज बिहारी की,
प्यारे प्यारे श्री बाँके बिहारी की,
मैं तो आरती उतारूं रे,
श्री राधा रसिक बिहारी की।।



मोर पखा अलके घूंघराली,

बार बार जाऊँ बलिहारी,
कुंडल की छवि न्यारी की,
प्यारे प्यारे श्री बाँके बिहारी की,
मैं तो आरती उतारूं रे,
श्री राधा रसिक बिहारी की।।



साँवरिया की साँवरी सूरत,

मन मोहन की मोहनी मूरत,
तिरछी नज़र बिहारी की,
मेरे प्यारे निकुंज बिहारी की,
मैं तो आरती उतारूं रे,
श्री राधा रसिक बिहारी की।।



गल सोहे वैजंती माला,

नैन रसीले रूप निराला,
मन मोहन कृष्ण मुरारी की,
प्यारे प्यारे श्री बाँके बिहारी की,
मैं तो आरती उतारूं रे,
श्री राधा रसिक बिहारी की।।



पागल के हो प्राणन प्यारे,

प्राणन प्यारे नैनन तारे,
मेरी श्यामा प्यारी की,
श्री हरीदास दुलारी की,
मैं तो आरती उतारूं रे,
श्री राधा रसिक बिहारी की।।

यह भी जानें:  गुरुदेव तुम्हारे चरणों में बैकुंठ का वास लगे मुझको भजन लिरिक्स - Gurudev Tumhare Charanon Mein Baikunth Ka Vaas Lage Mujhko Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


मैं तो आरती उतारूँ रे,

श्री राधा रसिक बिहारी की,
मेरे प्यारे निकुंज बिहारी की,
प्यारे प्यारे श्री बाँके बिहारी की,
मैं तो आरती उतारूं रे,
श्री राधा रसिक बिहारी की।।

स्वर – श्री चित्र विचित्र जी महाराज।


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like