भजन

मैं तो सब देवा ने छोड़ रामसा ने ध्यावा भजन लिरिक्स – Main To Sab Deva Ne Chhod Ramsa Ne Dhyava Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह गीत भगवान राम के प्रति गहरी भक्ति और समर्पण को दर्शाता है, जिसमें सभी देवताओं को छोड़कर केवल राम का ध्यान करने की बात कही गई है।
  • – गीत में राम को हीरा और लाल के समान मूल्यवान बताया गया है, जिनसे मिलने पर जीवन में सब कुछ संभव हो जाता है।
  • – भक्ति में जाति, ऊँच-नीच और भेदभाव को नकारते हुए मानवता और समानता पर जोर दिया गया है।
  • – गीत में राम के नाम की महिमा का वर्णन है, जो मन और आत्मा को शुद्ध करता है और सभी तीर्थ स्थानों से बढ़कर है।
  • – भक्ति के माध्यम से जीवन में ज्ञान और शांति प्राप्त करने की प्रेरणा दी गई है, जो सभी सांसारिक बाधाओं से ऊपर है।

Thumbnail for main-to-sab-deva-ne-chod-ramsa-ne-dhyava-lyrics

मैं तो सब देवा ने छोड़ रामसा ने ध्यावा,

श्लोक – रामा कहू के रामदेव,
हीरा कहू के लाल,
ज्याने मिलिया रामदेव,
पल में किया न्याल,
धरती रो कागज़ बने,
समुन्द्र बने दवात,
लिखने वाली सरस्वती,
फिर भी लिखियो ना जाए।।



मैं तो सब देवा ने छोड़ रामसा ने ध्यावा,

म्हारे मन रे विणा पर थारी वाणी गावा,
मैं तो सब देवा ने छोड़ रामसा ने ध्यावा।।



ना जाऊ में काशी मथुरा ना कोई तीर्थ धाम,

रोम रोम में रम गयो म्हारे रामदेव रो नाम,
मैं तो सारे जग ने छोड़ थारे शरणे आया,
मैं तो सब देवा ने छोड़ रामसा ने ध्यावा।।



भक्ता पर तो भीड़ पड़ी थी आकर लाज बचावो,

आंधलिया पांगलिया री प्रभु थे तो आन निभावो,
मे तो गावो घर घर गीत धजा थारी फेहरावा,
मैं तो सब देवा ने छोड़ रामसा ने ध्यावा।।

यह भी जानें:  फागुण में तेरे नाम की मस्ती छाई है भजन लिरिक्स - Phagun Mein Tere Naam Ki Masti Chhai Hai Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


ना कोई ऊँचो ना कोई नीचो ना कोई छुआ छूत,

भेद भाव सब बाता झूठी साची मानव जात,
म्हारे मन उपजावो ग्यान प्रभु में तीर जावा,
मैं तो सब देवा ने छोड़ रामसा ने ध्यावा।।



मैं तो सब देवा ने छोड़ रामसा ने ध्यावा,

म्हारे मन रे विणा पर थारी वाणी गावा,
मैं तो सब देवा ने छोड़ रामसा ने ध्यावा।।

Singer : Abita Patel

“श्रवण सिंह राजपुरोहित द्वारा प्रेषित”
सम्पर्क : +91 9096558244


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like