भजन

मैं वारी जाऊं रे बलिहारी जाऊं रे म्हारे सतगुरु आंगण आया – Main Vaari Jaaun Re Balihari Jaaun Re Mhaare Satguru Aangan Aaya – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – भजन में सतगुरु और दाता के आगमन का स्वागत और उनकी महिमा का गुणगान किया गया है।
  • – सतगुरु के दर्शन से आत्मा शुद्ध होती है और जीवन के भ्रम और बंधनों से मुक्ति मिलती है।
  • – भजन में भक्त अपने हृदय की शुद्धता और समर्पण व्यक्त करता है, सतगुरु के चरणों में शीश नवाता है।
  • – सभी सखियों को केसर का तिलक लगाकर सतगुरु का आशीर्वाद लेने का आह्वान किया गया है।
  • – भजन में सत्संग की महत्ता और उसमें शामिल होने से मन में मंगल की अनुभूति होती है।
  • – यह भजन अशोक माली द्वारा प्रस्तुत किया गया है और इसे इस ऐप पर जोड़ा गया है।

Thumbnail for main-vaari-jaun-re-balihari-jaun-re-lyrics-in-hindi

मैं वारी जाऊं रे,
बलिहारी जाऊं रे,
म्हारे सतगुरु आंगण आया,
मैं वारी जाऊं रे,
म्हारा दाता आंगण आया,
मैं वारी जाऊं रे।।



म्हारा सतगुरु आंगण आया,

मैं गंगा गोमती नहाया,
रे मारी निर्मल हो गयी काया,
मै वारी जाऊं रे,
म्हारा दाता आंगण आया,
मैं वारी जाऊं रे।।



म्हारा सतगुरु दर्शन दीन्हा,

म्हारा भाग उदय कर दीन्हा,
मेरा भरम वरम सब छीना,
मै वारी जाऊं रे,
म्हारा दाता आंगण आया,
मैं वारी जाऊं रे।।



सब सखी मिलकर आओ,

केसर रा तिलक लगावो,
गुरुदेव ने बधाओं,
मै वारी जाऊं रे,
म्हारा दाता आंगण आया,
मैं वारी जाऊं रे।।



म्हारी सत्संगी बन गयी भारी,

थे गाओ मंगला चारी,
मेरी खुली ह्रदय की ताली,
मै वारी जाऊं रे,
म्हारा दाता आंगण आया,
मैं वारी जाऊं रे।।



दास नारायण जस गावे,

चरणों में सीस नवायों,
मेरा सतगुरु पार उतारे,
मै वारी जाऊं रे,
म्हारा दाता आंगण आया,
मैं वारी जाऊं रे।।

यह भी जानें:  योगी शांतिनाथ जी साँचा रे चालो गुरूजी रा चरना में - Yogi Shantinath Ji Sancha Re Chalo Guruji Ra Charna Mein - Hinduism FAQ


मैं वारी जाऊं रे,

बलिहारी जाऊं रे,
म्हारे सतगुरु आंगण आया,
मैं वारी जाऊं रे,
म्हारा दाता आंगण आया,
मैं वारी जाऊं रे।।



यह भजन इसी एप्प,

द्वारा जोड़ा गया। आप भी अपना,
भजन यहाँ जोड़ सकते है।

प्रेषक – अशोक माली,
cont. 8769333038


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like