भजन

मैंने झोली फैला दी कन्हैया भजन लिरिक्स – Maine Jholi Phaila Di Kanhaiya Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – गीत में कन्हैया (भगवान कृष्ण) से प्रेम और दया की प्रार्थना की गई है।
  • – गायक ने अपनी झोली (मांगने की थैली) फैला कर प्रेम और आशीर्वाद की याचना की है।
  • – गीत में आत्मसमर्पण और भक्ति भाव स्पष्ट रूप से व्यक्त हुआ है।
  • – गायक अपनी जीवन की कठिनाइयों और शरम को व्यक्त करते हुए भगवान से सहायता मांगता है।
  • – अंत में, गायक भगवान के दर्शन की इच्छा प्रकट करता है और उनकी सेवा में समर्पित होने की बात करता है।
  • – गीत का स्वर मुकेश बागड़ा जी ने दिया है, जो भावपूर्ण प्रस्तुति को और भी प्रभावशाली बनाता है।

Thumbnail for maine-jholi-faila-di-kanhaiya-lyrics

मैंने झोली फैला दी कन्हैया,
अब खजाना तू प्यार का लुटा दे,
अब खजाना तू प्यार का लुटा दे,
मैंने झोंली फैला दी कन्हैया,
अब खजाना तू प्यार का लुटा दे।।



आया बन के मैं प्रेम पुजारी,

आया बन के मैं दर का भिखारी,
दे दे झोली में इतना दयालु,
दे दे झोली में इतना दयालु,
मांगने की ये आदत छुड़ा दे,
मैंने झोंली फैला दी कन्हैया,
अब खजाना तू प्यार का लुटा दे।।



मुझको इतनी शरम आ रही है,

ना जुबाँ से कही जा रही है,
तूने लाखो की बिगड़ी बनाई,
तूने लाखो की बिगड़ी बनाई,
आज मेरी भी बिगड़ी बना दे,
मैंने झोंली फैला दी कन्हैया,
अब खजाना तू प्यार का लुटा दे।।



ऐसे कब तक चलेगा गुजारा,

थाम ले आके दामन हमारा,
हो सके तो दया कर दयालु,
हो सके तो दया कर दयालु,
अपने चरणों की सेवा में लगा ले,
मैंने झोंली फैला दी कन्हैया,
अब खजाना तू प्यार का लुटा दे।।

यह भी जानें:  भजन: बााबा नेने चलियौ हमरो अपन नगरी - Bhajan: Baba Nene Chaliyo Hamaro Apan Nagari - Bhajan: Baba Nene Chaliyo Hamaro Apan Nagari - Hinduism FAQ


आज ‘बनवारी’ दिल रो रहा,

जो कभी ना हुआ हो रहा है,
इक तमन्ना है मरने से पहले,
इक तमन्ना है मरने से पहले,
अपना दर्शन मुझे भी करा दे,
मैंने झोंली फैला दी कन्हैया,
अब खजाना तू प्यार का लुटा दे।।



मैंने झोली फैला दी कन्हैया,

अब खजाना तू प्यार का लुटा दे,
अब खजाना तू प्यार का लुटा दे,
मैंने झोंली फैला दी कन्हैया,
अब खजाना तू प्यार का लुटा दे।।

स्वर – मुकेश बागड़ा जी।


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like