- – यह गीत माँ अम्बे की भक्ति में लिखा गया है, जिसमें उनकी ममता और सुरक्षा की बात की गई है।
- – गीत में भक्त अपने लाल (बच्चे) के लिए माँ से मदद और मार्गदर्शन की प्रार्थना करता है।
- – जीवन की कठिनाइयों और ग़म की लहरों में माँ से सहारा माँगा गया है।
- – माँ अम्बे को संकट हरने वाली और बच्चों की रक्षा करने वाली बताया गया है।
- – भक्त माँ से अपने दुख दूर करने और किस्मत सुधारने की विनती करता है।
- – गीत में माँ अम्बे की महिमा और उनके प्रति गहरा प्रेम और श्रद्धा व्यक्त की गई है।

मैया अम्बे मैया,
लाल तेरा घबराये हर पल तुझे बुलाये।
मैया अंबे मैया मैया अम्बे मैया,
लाल तेरा घबराये हर पल तुझे बुलाये,
माँ लाल तेरा घबराये रो रो तुझे बुलाये,
राह निहारे सुबह शाम,
मैया अम्बे मैया मैया अम्बे मैया।।
बिच भवर मैं मेरी नैया,
अटकी री माँ,
गम की लहरो में भटकी री माँ,
गम की लहरो में भटकी री माँ,
सूझे नहीं रस्ता कोई,
बन के खिवैया अब तू थाम,
मैया अंबे मैया मैया अंबे मैया,
लाल तेरा घबराये हर पल तुझे बुलाये,
माँ लाल तेरा घबराये रो रो तुझे बुलाये,
राह निहारे सुबह शाम,
मैया अम्बे मैया मैया अम्बे मैया।।
ऊँचा द्वारा तेरा ऊँची,
शान है माँ,
रखती बच्चो का सदा,
ध्यान तू माँ,
तुझसा नहीं जग में कोई,
संकट हरणी माँ है तेरा नाम,
मैया अंबे मैया मैया अंबे मैया,
लाल तेरा घबराये हर पल तुझे बुलाये,
माँ लाल तेरा घबराये रो रो तुझे बुलाये,
राह निहारे सुबह शाम,
मैया अंबे मैया मैया अम्बे मैया।।
विनती सुनलो आया ‘लख्खा’,
दर पे तेरे,
दूर करो मैया जी,
सब दुखड़े मेरे,
किस्मत ‘सरल’ जाये बदल,
सालों साल में आऊं तेरे धाम,
मैया अंबे मैया मैया अम्बे मैया,
लाल तेरा घबराये हर पल तुझे बुलाये,
माँ लाल तेरा घबराये रो रो तुझे बुलाये,
राह निहारे सुबह शाम,
मैया अंबे मैया मैया अम्बे मैया।।
मैया अंबे मैया मैया अम्बे मैया,
लाल तेरा घबराये हर पल तुझे बुलाये,
माँ लाल तेरा घबराये रो रो तुझे बुलाये,
राह निहारे सुबह शाम,
मैया अंबे मैया मैया अम्बे मैया।।
