भजन

मैया अम्बे मैया लाल तेरा घबराये हर पल तुझे बुलाये भजन लिरिक्स – Maiyaa Ambe Maiyaa Laal Tera Ghabraaye Har Pal Tujhe Bulaye Bhajan Liriks – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह गीत माँ अम्बे की भक्ति में लिखा गया है, जिसमें उनकी ममता और सुरक्षा की बात की गई है।
  • – गीत में भक्त अपने लाल (बच्चे) के लिए माँ से मदद और मार्गदर्शन की प्रार्थना करता है।
  • – जीवन की कठिनाइयों और ग़म की लहरों में माँ से सहारा माँगा गया है।
  • – माँ अम्बे को संकट हरने वाली और बच्चों की रक्षा करने वाली बताया गया है।
  • – भक्त माँ से अपने दुख दूर करने और किस्मत सुधारने की विनती करता है।
  • – गीत में माँ अम्बे की महिमा और उनके प्रति गहरा प्रेम और श्रद्धा व्यक्त की गई है।

Thumbnail for maiya-ambe-maiya-lal-tera-ghabraye-lyrics

मैया अम्बे मैया,
लाल तेरा घबराये हर पल तुझे बुलाये।

मैया अंबे मैया मैया अम्बे मैया,
लाल तेरा घबराये हर पल तुझे बुलाये,
माँ लाल तेरा घबराये रो रो तुझे बुलाये,
राह निहारे सुबह शाम,
मैया अम्बे मैया मैया अम्बे मैया।।



बिच भवर मैं मेरी नैया,

अटकी री माँ,
गम की लहरो में भटकी री माँ,
गम की लहरो में भटकी री माँ,
सूझे नहीं रस्ता कोई,
बन के खिवैया अब तू थाम,
मैया अंबे मैया मैया अंबे मैया,
लाल तेरा घबराये हर पल तुझे बुलाये,
माँ लाल तेरा घबराये रो रो तुझे बुलाये,
राह निहारे सुबह शाम,
मैया अम्बे मैया मैया अम्बे मैया।।



ऊँचा द्वारा तेरा ऊँची,

शान है माँ,
रखती बच्चो का सदा,
ध्यान तू माँ,
तुझसा नहीं जग में कोई,
संकट हरणी माँ है तेरा नाम,
मैया अंबे मैया मैया अंबे मैया,
लाल तेरा घबराये हर पल तुझे बुलाये,
माँ लाल तेरा घबराये रो रो तुझे बुलाये,
राह निहारे सुबह शाम,
मैया अंबे मैया मैया अम्बे मैया।।

यह भी जानें:  फूलो का तारो का सबका कहना है जैन भजन लिरिक्स - Phoolo Ka Taaro Ka Sabka Kehna Hai Jain Bhajan Liriks - Hinduism FAQ


विनती सुनलो आया ‘लख्खा’,

दर पे तेरे,
दूर करो मैया जी,
सब दुखड़े मेरे,
किस्मत ‘सरल’ जाये बदल,
सालों साल में आऊं तेरे धाम,
मैया अंबे मैया मैया अम्बे मैया,
लाल तेरा घबराये हर पल तुझे बुलाये,
माँ लाल तेरा घबराये रो रो तुझे बुलाये,
राह निहारे सुबह शाम,
मैया अंबे मैया मैया अम्बे मैया।।



मैया अंबे मैया मैया अम्बे मैया,

लाल तेरा घबराये हर पल तुझे बुलाये,
माँ लाल तेरा घबराये रो रो तुझे बुलाये,
राह निहारे सुबह शाम,
मैया अंबे मैया मैया अम्बे मैया।।


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like