भजन

मैया बही पूरब से आय कुंवारी हैं रेवा माँ नर्मदा भजन – Maiyaa Bahi Poorab Se Aay Kunwari Hain Revaa Maa Narmadaa Bhajan – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह भजन “मैया बही पूरब से आय” देवी रेवा की स्तुति में रचा गया है, जिसमें उन्हें कुंवारी और निर्मल बताया गया है।
  • – भजन में बताया गया है कि नर-नारी संध्या में दीपदान करते हैं और भोलेनाथ तथा शनि देव वहां विराजमान होते हैं।
  • – मैया के जल और थल को निर्मल बताया गया है, जहां भक्त स्नान कर खुशहाल होते हैं।
  • – भजन में मैया के चारों दिशाओं में फैलने और भक्तों की खुशहाली का वर्णन है।
  • – यह भजन कमलेश कुमार सोनी द्वारा गाया गया है और भजन डायरी पर उपलब्ध है।

मैया बही पूरब से आय,
कुंवारी हैं रेवा,
मैया कल कल करती आय,
कुंवारी हैं रेवा।।



नर नारी आते संध्या में,

दीप दान करते मैया का।
भोले नाथ बिराजे वहां पर,
शनि देव बैठे पेहरे पर,
शनि देव बैठे पेहरे पर,
रहे झंडा लहराये कि मैया मोरी,
रहे झंडा लहराये कुंवारी है रेवा,
मैया बही पुरब से आय,
कुंवारी हैं रेवा।।



कोउ चढ़ावे तोहे चुनरिया,

कोउ चढ़ावे फूल पंखुड़िया,
निर्मल है मैया का जल थल,
कर स्नान खुशी भये जन मन,
कोउ करे स्नान कि मैया मोरी,
कोउ करे स्नान कुंवारी है रेवा,
मैया बही पुरब से आय,
कुंवारी हैं रेवा।।



आर पार मैया को खेरो,

कर डिंडौरी नाम बखेरो,
पंच कोसी में शहर को घेरो,
दच्छिण दिशा करो है फेरो,
भक्त भये खुशहाल कि मैया मोरी,
भक्त भये खुशहाल कुंवारी है रेवा,
मैया बही पुरब से आय,
कुंवारी हैं रेवा।।



मैया बही पुरब से आय,

कुंवारी हैं रेवा,
मैया कल कल करती आय,
कुंवारी हैं रेवा।।

यह भी जानें:  कोई श्याम सुन्दर से कह दो ये जाके भजन लिरिक्स - Koi Shyam Sundar Se Kah Do Ye Jaake Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ

गायक – कमलेश कुमार सोनी
संपर्क – 9893803384

यह भजन भजन डायरी द्वारा जोड़ा गया है।
आप भी अपना भजन यहाँ जोड़ सकते है।


https://youtu.be/a0udMchjoKo

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like