भजन

मैया के चरणों में झुकता है संसार भजन लिरिक्स – Maiyaa Ke Charanon Mein Jhukta Hai Sansaar Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – माँ के चरणों में पूरा संसार झुकता है और उनकी जय-जयकार तीनों लोकों में होती है।
  • – सुख के समय में भले ही हम माँ से दूर रहें, पर दुःख में हम उनके द्वार आते हैं।
  • – माँ ने रक्तबीज और शुम्भ-निशुम्भ जैसे दुष्टों का नाश किया और भक्तों पर अपनी कृपा बरसाई।
  • – जो भक्त श्रद्धा और भक्ति से माँ के सामने शीश झुकाते हैं, माँ उन्हें दुनिया का वैभव प्रदान करती हैं।
  • – कवि अनुज सतेंद्र माँ की महिमा का बखान करते हुए उनकी अपरंपार महिमा का गुणगान करता है।

Thumbnail for maiya-ke-charno-me-jhukta-hai-sansar-lyrics

मैया के चरणों में,
झुकता है संसार,
तीनों लोक में होती,
माँ तेरी जय जयकार।।

तर्ज – सावन का महीना।



सुख में तो मैया तुझसे,

दूर रहा मैं,
धन पद यश के मद में,
चूर रहा मैं,
जब दुःख ने सताया,
तो आया तेरे द्वार,
तीनों लोक में होती,
माँ तेरी जय जयकार।।



रक्त बीज को मैया,

तुमने ही मारा,
शुम्भ निशुम्भ को मैया,
तूने ही संहारा,
निर्मल मन से करती,
माँ भक्तों पे उपकार,
तीनों लोक में होती,
माँ तेरी जय जयकार।।



भक्ति भाव से जो भी,

शीश झुका दे,
दुनिया का वैभव माँ तू,
उसपे लुटा दे,
‘अनुज सतेंद्र’ बखाने,
तेरी महिमा अपरम्पार,
तीनों लोक में होती,
माँ तेरी जय जयकार।।



मैया के चरणों में,

झुकता है संसार,
तीनों लोक में होती,
माँ तेरी जय जयकार।।


यह भी जानें:  गुरुवाणी शब्द कीर्तन: बिसर गई सब तात पराई - Gurubani Shabad Kirtan: Bisar Gai Sab Taat Paraai - Bhajan: Guruvani Shabd Kirtan: Bisar Gayi Sab Taat Paraai - Hinduism FAQ
अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like