भजन

मैया ओ गंगा मैया पूर्णिमा दीदी भजन लिरिक्स – Maiya O Ganga Maiya Purnima Didi Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह गीत गंगा माता की महिमा और उनकी दया, कृपा का वर्णन करता है।
  • – गंगा माता को जीवन का आधार और दुखों के दिल का सहारा बताया गया है।
  • – गीत में गंगा माता से जीवन भर उनकी कृपा और संरक्षण की प्रार्थना की गई है।
  • – गंगा माता के चरणों में जीवन समर्पित करने और उनसे कभी दूर न जाने की विनती की गई है।
  • – यह गीत श्रद्धा और भक्ति से भरा हुआ है, जो गंगा नदी के पवित्र जल और उसके महत्व को दर्शाता है।

Thumbnail for maiya-o-ganga-maiya-purnima-didi-bhajan-lyrics

मैया ओ गंगा मैया,
मैया ओ गंगा मैया,
ओ गंगा मैया में जब तक,
ये पानी रहे,
मेरे बाबा तेरी जिंदगानी रहे,
जिंदगानी रहे,
मैया ओ गंगा मईया,
मैया ओ गंगा मैया।।



दिन दुखियो के दिल का सहारा,

देखा तुझमे खुदा का नज़ारा,
तू दयालु बड़ा तू कृपालु बड़ा,
तेरा नाम ही मेरी ही जुबानी रहे,
जिंदगानी रहे,
मैया ओ गंगा मईया,
मैया ओ गंगा मैया।।



जब से तेरा है दीदार पाया,

नहीं नैनों में कोई समाया,
है भले या बुरे पर है बालक तेरे,
बस तेरी और मेरी ये कहानी रहे,
जिंदगानी रहे,
मैया ओ गंगा मईया,
मैया ओ गंगा मैया।।



छोड़ हमको कही तुम ना जाना,

अपने बच्चो का दिल ना दुखाना,
रूठ जाना ना तुम,
तुमको मेरी कसम,
तेरे चरणों में ये जिंदगानी रहे,
जिंदगानी रहे,
मैया ओ गंगा मईया,
मैया ओ गंगा मैया।।



मैया ओ गंगा मैया,

मैया ओ गंगा मैया,
ओ गंगा मैया में जब तक,
ये पानी रहे,
मेरे बाबा तेरी जिंदगानी रहे,
जिंदगानी रहे,
मैया ओ गंगा मईया,
मैया ओ गंगा मैया।।

यह भी जानें:  मैया दरश दिखाने आना भूल ना जाना शेरावालिये भजन लिरिक्स - Maiya Daraza Dikhane Ana Bhula Na Jana Zeravaliye Bhajana Liriksa - Hinduism FAQ

Singer : Sadhvi Purnima Didi Ji


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like