भजन

मैया ओ शेरावाली ऊँचे पहाड़ा वाली भजन लिरिक्स – Maiya O Sherawali Oonche Pahada Wali Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह गीत माँ शेरावाली की स्तुति और भक्ति में लिखा गया है, जिसमें उनकी महिमा और शक्ति का वर्णन है।
  • – गीत में माँ से विनती की गई है कि वे अपने भक्तों की सुनें और उनकी रक्षा करें।
  • – भक्त माँ के चरणों में शीश झुकाकर उनकी पूजा-अर्चना करते हैं और उनसे सुख-शांति की कामना करते हैं।
  • – माँ और बेटे के रिश्ते की तुलना दीपक और बाती से की गई है, जो विपदाओं को दूर करने वाला है।
  • – गीत में माँ के प्रति प्रेम और भक्ति का भाव प्रकट होता है, जिसमें उनके लिए रंग-बिरंगे वस्त्र और भोग लगाए जाते हैं।
  • – स्वर मुकेश बागड़ा जी का है, जो गीत को भावपूर्ण और भक्तिमय बनाता है।

Thumbnail for maiya-o-sherawali-unche-pahado-wali-lyrics

मैया ओ शेरावाली,
ऊँचे पहाड़ा वाली,
विनती सुनो हमारी,
आए शरण तुम्हारी,
विनती सुनो हमारी,
आए शरण तुम्हारी।।

तर्ज – दिल में तुझे बिठा के।



तेरे पावन चरणों में माँ,

अपना शीश झुकाए,
तेरी महिमा गा गा कर माँ,
तुमको आज मनाए,
कब तेरा माँ दर्शन पाए,
सोया भाग जगाए,
भर दो माँ झोली खाली,
ऊँचे पहाड़ा वाली,
विनती सुनो हमारी,
आए शरण तुम्हारी,
विनती सुनो हमारी,
आए शरण तुम्हारी।।



कबसे तेरी चौखट पे माँ,

आस लगाए खड़े है,
तेरे दर्शन करने को माँ,
शरण तुम्हारी पड़े है,
अब तो आओ दर्श दिखाओ,
अब ना देर लगाओ,
जयकारा तेरा गाए,
मैया तुम्हे बुलाए,
ऊँचे पहाड़ा वाली,
विनती सुनो हमारी,
आए शरण तुम्हारी,
विनती सुनो हमारी,
आए शरण तुम्हारी।।



माँ बेटे का रिश्ता ऐसा,

दीपक बाती जैसा,
विपदा सारी मिटाए मैया,
दुःख चाहे हो कैसा,
जो भी ध्यावे दर्शन पावे,
सुख और आनंद पावे,
मंदिर तेरा सुहाना,
नित रोज हमको आना,
ऊँचे पहाड़ा वाली,
विनती सुनो हमारी,
आए शरण तुम्हारी,
विनती सुनो हमारी,
आए शरण तुम्हारी।।

यह भी जानें:  चरणों में रहने दो करता हूँ अरदास साईं बाबा भजन - Charanon Mein Rehne Do Karta Hoon Ardas Sai Baba Bhajan - Hinduism FAQ


चम चम करती चुनर तेरी,

रंग रंगीली लाए,
कंगन चूड़ी पहनाकर माँ,
कुमकुम मेहंदी लगाए,
मीठा मीठा भोग लगाए,
तुमको खूब मनाए,
अंगना सजाए मैया,
तुमको बुलाए मैया,
ऊँचे पहाड़ा वाली,
विनती सुनो हमारी,
आए शरण तुम्हारी,
विनती सुनो हमारी,
आए शरण तुम्हारी।।



मैया ओ शेरावाली,

ऊँचे पहाड़ा वाली,
विनती सुनो हमारी,
आए शरण तुम्हारी,
विनती सुनो हमारी,
आए शरण तुम्हारी।।

स्वर – मुकेश बागड़ा जी।


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like