भजन

मजधार में है नैया राहें अंजानी है भजन लिरिक्स – Majdhar Mein Hai Naiya Rahein Anjaani Hai Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह गीत एक पुरानी नाव और जीवन की अनजानी राहों की तुलना करता है, जो मुश्किलों और संघर्षों से भरी है।
  • – गीत में बाबा (संभवतः भगवान या गुरु) से सहायता और सहारा मांगने की भावना प्रकट की गई है।
  • – गीत में विश्वास, करुणा और सच्चाई की महत्ता को उजागर किया गया है, जो जीवन की कठिनाइयों में मार्गदर्शन करते हैं।
  • – भक्तों की आशा और समर्पण बाबा के प्रति दिखाया गया है, जो नाव (जीवन) को सुरक्षित पार लगाने में मदद करते हैं।
  • – गीत का स्वर संजय मित्तल जी ने दिया है, जो भावपूर्ण और श्रद्धापूर्ण प्रस्तुति को दर्शाता है।

Thumbnail for majdhar-me-hai-naiya-raahe-anjani-hai-lyrics

मजधार में है नैया,
राहें अंजानी है,
मेरे बाबा सुन लो मेरी,
ये नाव पुरानी है,
मजधार में हैं नैया,
राहें अंजानी है।।

तर्ज – एक प्यार का नगमा है।



मैं बिच भवर में हूँ,

मिलता ना किनारा है,
मेरी डूबती नैया का,
एक तू ही सहारा है,
मुझे आस किसी से नहीं,
तुझे आस बंधानी है,
मेरे बाबा सुन लो मेरी,
ये नाव पुरानी है,
मजधार में हैं नैया,
राहें अंजानी है।।



दुनिया ने बतलाया,

तुम माझी हो अच्छे,
जो सच्चा है उसके,
तुम साथी हो सच्चे,
क्यों देर लगाते हो,
क्या नाव डुबानी है,
मेरे बाबा सुन लो मेरी,
ये नाव पुरानी है,
मजधार में हैं नैया,
राहें अंजानी है।।



मुझसे जो चल पाती,

तुमको ना बुलाते हम,
विश्वास करो मेरा,
खुद पार लगाते हम,
बातो का वक्त नहीं,
करुणा दिखलानी है,
मेरे बाबा सुन लो मेरी,
ये नाव पुरानी है,
मजधार में हैं नैया,
राहें अंजानी है।।

यह भी जानें:  श्री राम तेरी महिमा से काम हो गया है भजन लिरिक्स - Shri Ram Teri Mahima Se Kaam Ho Gaya Hai Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


दिनों के दीनानाथ,

सब तुमको कहते है,
तेरे सेवक देखो,
तेरे दम पर रहते है,
हरदम हम भक्तो की,
तुम्हे नाव चलानी है,
मेरे बाबा सुन लो मेरी,
ये नाव पुरानी है,
मजधार में हैं नैया,
राहें अंजानी है।।



मजधार में है नैया,

राहें अंजानी है,
मेरे बाबा सुन लो मेरी,
ये नाव पुरानी है,
मजधार में हैं नैया,
राहें अंजानी है।।

स्वर – संजय मित्तल जी।


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like