भजन

मन भूल मत जइयो राधा रानी के चरण भजन लिरिक्स – Man Bhool Mat Jaiyo Radha Rani Ke Charan Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह भजन राधा रानी के चरणों की भक्ति और स्मरण की महत्ता को दर्शाता है।
  • – राधा रानी के नाम का जप करने से सभी व्याधियाँ और जीवन की आपदाएँ दूर हो जाती हैं।
  • – राधा रानी को तीन लोकों की स्वामिनी बताया गया है, जो सभी पर आधीन हैं।
  • – वृन्दावन के वृक्षों और पत्तों पर भी राधे राधे का जप होता है, जो उनकी पवित्रता को दर्शाता है।
  • – भक्त अपनी जन्म-जन्मान्तर की सेवा और वृन्दावन में वास की कामना करता है।
  • – बार-बार “मन भूल मत जइयो, राधा रानी के चरण” कहकर भक्ति और समर्पण की भावना को प्रबल किया गया है।

Thumbnail for man-bhul-mat-jaiyo-radha-rani-ke-charan-lyrics

मन भूल मत जइयो,
राधा रानी के चरण,
राधा रानी के चरण,
महारानी के चरण,
मन भुल मत जइयो,
राधा रानी के चरण।।



राधा राधा रटत ही,

सब व्याधा मिट जाए,
कोटि जनम की आपदा,
कोटि जनम की आपदा,
नाम लेत मिट जाए,
मन भुल मत जइयो,
राधा रानी के चरण।।



राधे तू बड़ भागिनी,

कौन तपस्या किन,
तीन लोक के है जो स्वामी,
तीन लोक के है जो स्वामी,
वो तेरे आधीन,
मन भुल मत जइयो,
राधा रानी के चरण।।



वृन्दावन के वृक्ष का,

मरम ना जाने कोई,
डार डार और पात पात पे,
डार डार और पात पात पे,
राधे राधे होए,
मन भुल मत जइयो,
राधा रानी के चरण।।



राधे तू है स्वामिनी,

और मैं तेरा दास,
जनम जनम मोहे दीजियो,
जनम जनम मोहे दीजियो,
वृन्दावन को वास,
मन भुल मत जइयो,
राधा रानी के चरण।।



मन भूल मत जइयो,

राधा रानी के चरण,
राधा रानी के चरण,
महारानी के चरण,
मन भुल मत जइयो,
राधा रानी के चरण।।

यह भी जानें:  हरि मिलते नही है बिन प्रीत रे भजन लिरिक्स - Hari Milte Nahi Hai Bin Preet Re Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ

स्वर – राकेश काला।


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like