भजन

मंदिर को सजाया तेरे वास्ते श्याम आ जाओ ना – Mandir Ko Sajaya Tere Vaste Shyam Aa Jao Na – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह भजन भगवान श्याम (कृष्ण) की आराधना और उनकी वापसी की प्रार्थना करता है।
  • – भक्त अपने घायल और व्याकुल मन के साथ प्रभु के आने की तीव्र इच्छा व्यक्त करता है।
  • – भजन में भक्त की पीड़ा और प्रभु से एक झलक पाने की लालसा स्पष्ट रूप से झलकती है।
  • – भक्त अपने घर को भगवान के स्वागत के लिए सजाता है और उनसे दूर रहने का कारण समझना चाहता है।
  • – भजन में मीरा और शवरी जैसे भक्तों का उदाहरण देकर सच्चे भक्ति भाव को दर्शाया गया है।
  • – यह भजन शिवनारायण वर्मा द्वारा लिखा गया है और भक्तिभाव से ओतप्रोत है।

मंदिर को सजाया तेरे वास्ते,
श्याम आ जाओ ना,
श्याम आ जाओ ना।
तेरे प्यारे भक्तो के ही वास्ते,
श्याम आ जाओ ना,
श्याम आ जाओ ना।।

तर्ज – काहे को बुलाया मुझे बालमा।



मुरली बजा जा तू,

धुन वो सुना जा तू,
ऐ मेरे मोहना, हो..
घायल मनवा तड़पे मोरा,
व्याकुल है दोनो नैना,
तेरे बिन सूना मोरा अंगना,
श्याम आ जाओ ना,
श्याम आ जाओ ना।।



हमको सताए क्यो,

ये न बताए क्यो,
हमने तेरा क्या किया, हो..
एक झलक माँगी थी तुझसे,
फिर क्यो हमसे दूर हुआ,
हमको यूँ सताओ प्रभू और ना,
श्याम आ जाओ ना,
श्याम आ जाओ ना।।



रस्ता निहारुँ मै,

राह बुहारूँ मै,
तेरे लिए हे प्रभू, हो..
शवरी जैसे बैर नही और,
मीरा के जैसे घुँघृरू,
बनके राम मेरे भी घर पाओना,
श्याम आ जाओ ना,
श्याम आ जाओ ना।।



मंदिर को सजाया तेरे वास्ते,

श्याम आ जाओ ना,
श्याम आ जाओ ना।
तेरे प्यारे भक्तो के ही वास्ते,
श्याम आ जाओ ना,
श्याम आ जाओ ना।।

यह भी जानें:  श्याम जिमावे जाटनी घुंघट की ओट में भजन लिरिक्स - Shyam Jimave Jaatni Ghunght Ki Oat Mein Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ

– भजन लेखक एवं प्रेषक –
शिवनारायण वर्मा,
मोबा.न.8818932923

वीडियो अभी उपलब्ध नहीं।


 

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like