भजन

मंदिर में अपने हमें रोज बुलाते हो भजन लिरिक्स – Mandir Mein Apne Humein Roz Bulate Ho Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – गीत में भक्त अपने भगवान से सीधे मिलने की इच्छा व्यक्त करता है, न कि केवल मंदिर में बुलाए जाने की।
  • – भक्त महसूस करता है कि भगवान प्रेम निभाने में संकोच करते हैं और उनसे मिलने में झिझकते हैं।
  • – गीत में आत्मीयता और व्यक्तिगत संबंध की कमी पर सवाल उठाए गए हैं, जहाँ भक्त चाहता है कि भगवान उसके दिल की बात सुनें।
  • – भक्त अपने प्रेम और भक्ति की तीव्रता को दर्शाता है, परन्तु भगवान की अनुपस्थिति से वह तड़पता है।
  • – यह गीत भक्ति और प्रेम के बीच के अंतर को उजागर करता है, जहाँ भक्त चाहता है कि भगवान भी उसके पास आएं और उससे मिलें।

Thumbnail for mandir-me-apne-hame-roj-bulate-ho-lyrics

मंदिर में अपने हमें रोज बुलाते हो,
कभी कभी हमसे भी मिलने,
क्यों नहीं आते हो,
मंदिर में अपने हमें रोज बुलाते हो।।



हमेशा हम ही आते है,

फर्ज तेरा भी आने का,
कभी प्रेमी के घर पे भी,
कन्हैया खाना खाने का,
प्रेम निभाने में तुम क्यों शरमाते हो,
प्रेम निभाने में तुम क्यों शरमाते हो,
कभी कभी हमसे भी मिलने,
क्यों नहीं आते हो,
मंदिर में अपने हमें रोज बुलाते हो।।



कमी है प्यार में मेरे,

या हम लायक नही तेरे,
बता दो खुलकर ये कान्हा,
बात जो मन में हो तेरे,
दिल की कहने में तुम क्यों घबराते हो,
दिल की कहने में तुम क्यों घबराते हो,
कभी कभी हमसे भी मिलने,
क्यों नहीं आते हो,
मंदिर में अपने हमें रोज बुलाते हो।।



तुम्हारे भक्त है लाखों,

तुम्हे फुर्सत नहीं होगी,
क्या कभी ‘मोहित’ इस दिल की,
पूरी हसरत नहीं होगी,
रह रह के हमको तुम क्यों तड़पाते हो,
रह रह के हमको तुम क्यों तड़पाते हो,
कभी कभी हमसे भी मिलने,
क्यों नहीं आते हो,
मंदिर में अपने हमें रोज बुलाते हो।।

यह भी जानें:  मैं तो अपने श्याम की दीवानी बन जाउंगी भजन लिरिक्स - Main To Apne Shyam Ki Deewani Ban Jaungi Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


मंदिर में अपने हमें रोज बुलाते हो,

कभी कभी हमसे भी मिलने,
क्यों नहीं आते हो,
मंदिर में अपने हमें रोज बुलाते हो।।

स्वर – मनीष भट्ट।
प्रेषक – अंकित उपाध्याय (श्योपुर)


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like