भजन

मत घबरा नादान श्याम तेरा आएगा भजन लिरिक्स – Mat Ghabra Nadaan Shyam Tera Aayega Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह गीत भक्तों को आश्वस्त करता है कि श्याम (भगवान कृष्ण) उनकी सहायता के लिए अवश्य आएंगे।
  • – भक्तों के दुःख और कष्टों का निवारण शीघ्र ही होगा, इसलिए निराश न होना चाहिए।
  • – दुनिया की माया और भ्रम में फंसने से बचना चाहिए और सच्चे मन से भक्ति करनी चाहिए।
  • – सच्चे मन से की गई भक्ति से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और कल्याण की प्राप्ति होती है।
  • – श्याम की लीला और कृपा से सभी भक्तों की नैया पार लग जाएगी, उन्हें विश्वास बनाए रखना चाहिए।
  • – गीत में बार-बार “मत घबरा नादान, श्याम तेरा आएगा” कहकर आशा और विश्वास बनाए रखने का संदेश दिया गया है।

Thumbnail for mat-ghabra-nadan-shyam-tera-aayega-lyrics

मत घबरा नादान,
श्याम तेरा आएगा,
आएगा वो आएगा,
आएगा वो आएगा,
हो लीले पे सवार,
श्याम तेरा आएगा,
मत घबरा नादाँ,
श्याम तेरा आएगा।।



जब भी पुकारा वो,

दौड़ा आया,
भक्तों का दुःख,
पल में मिटाया,
ये निश्चय कर जान,
कष्ट तेरा टल जाएगा,
जाएगा टल जाएगा,
मत घबरा नादाँ,
श्याम तेरा आएगा।।



ये दुनिया है,

गोरख धंधा,
मत होवे माया में अँधा,
सोच समझ अज्ञान,
फेर पछताएगा,
पछताएगा तू पछताएगा,
मत घबरा नादाँ,
श्याम तेरा आएगा।।



साचे मन से,

जो कोई ध्यावे,
मन इच्छा फल,
तुरत ही पावे,
निश्चय हो कल्याण,
अमर पद पाएगा,
पाएगा तू पाएगा,
निश्चय हो कल्याण
अमर पद पाएगा,
मत घबरा नादाँ,
श्याम तेरा आएगा।।



सब भक्तों की,

अटकी नैया,
थाने उडी के,
आजा कन्हैया,
म्हाने यो विशवास
तू पार लगाएगा,
पार लगाए तू पार लगाए,
म्हाने यो विशवास
तू पार लगाएगा,
मत घबरा नादाँ,
श्याम तेरा आएगा।।

यह भी जानें:  प्रभू जग में अवतार जब लीजियेगा भजन लिरिक्स - Prabhu Jag Mein Avtaar Jab Lijiyega Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


मत घबरा नादान,

श्याम तेरा आएगा,
आएगा वो आएगा,
आएगा वो आएगा,
हो लीले पे सवार,
श्याम तेरा आएगा,
मत घबरा नादाँ,
श्याम तेरा आएगा।।

Singer : Sanjay Mittal


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like