भजन

मेहंदीपुर के बाला जी मैं तेरे दर पे आऊँगा भजन लिरिक्स – Mehandipur Ke Bala Ji Main Tere Dar Pe Aaunga Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह भजन मेहंदीपुर के बाला जी (हनुमान जी) के प्रति श्रद्धा और भक्ति को दर्शाता है।
  • – भजन में भक्त अपने मन की इच्छा पूरी करने और मंदिर में जाकर दर्शन करने की बात करता है।
  • – भक्त बजरंग बाला हनुमान के नाम का स्मरण करता है और उनके भजन गाने की लगन जताता है।
  • – भजन में हनुमान जी के कई नामों का उल्लेख है और उनकी महिमा का गुणगान किया गया है।
  • – अशोक सिंह द्वारा भजन की प्रेरणा मिलने और पूरे संसार में भजन की महत्ता का वर्णन है।
  • – यह भजन नरेन्द्र कौशिक द्वारा गाया गया है और राकेश कुमार जी द्वारा प्रेषित किया गया है।

Thumbnail for mehandipur-ke-balaji-mai-tere-dar-pe-aaunga-lyrics

मेहंदीपुर के बाला जी,
मैं तेरे दर पे आऊँगा,
आके तेरे मंदिर में,
मैं तेरे दर्शन पाउगा,
मेहंदिपुर के बाला जी,
मैं तेरे दर पे आऊँगा।।



घणे दिना की मन में आ रही,

मैं भी दर्शन पाउ हो,
आके तेरे चरना में,
बालाजी मैं शीश झुकाऊँ हो,
तेरे नाम का बनवा रखाया,
लाल लंगोटा लाऊँँगा,
मेहंदिपुर के बाला जी,
मैं तेरे दर पे आऊँगा।।



जब तं तेरा ध्यान धरया,

महारे हो गए मन के चाहे हो,
लेकः तेरा नाम हो बजरंग,
फुले नहीं समाये हो,
तेरे मंदिर की चोटी ऊपर,
मैं ध्वजा फेराउगा,
मेहंदिपुर के बाला जी,
मैं तेरे दर पे आऊँगा।।



तेरे कई नाम बताये,

बजरंग बाला हनुमाना,
दुनिया तेरी बडाई गावः,
कहते हैंं सच्चा धामा,
दुनिया में सब भक्तां आगः,
तेरे नाम गिनाऊगा,
मेहंदिपुर के बाला जी,
मैं तेरे दर पे आऊँगा।।



अशोक सिंह ने इब ते बुलाले,

तेरे दर्श की लगन लगी,
सुणके उसके भजना ने,
सारी दुनिया मगन लगी,
सुबह शाम ओ बजरंग बाला,
तेरे भजन बनाऊगा,,
मेहंदिपुर के बाला जी,
मैं तेरे दर पे आऊँगा।।

यह भी जानें:  बालाजी के भक्तों सुनलो, बाबा का गुण गाया करो: भजन (Balaji Ke Bhakto Sun Lo Baba Ka Gun Gaya Karo)


मेहंदीपुर के बाला जी,

मैं तेरे दर पे आऊँगा,
आके तेरे मंदिर में,
मैं तेरे दर्शन पाउगा,
मेहंदिपुर के बाला जी,
मैं तेरे दर पे आऊँगा।।

गायक – नरेन्द्र कौशिक।
भजन प्रेषक – राकेश कुमार जी,
खरक जाटान(रोहतक)
( 9992976579 )


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like