भजन

मेरा खाटू वाला जबसे फ्रेंड हो गया भजन लिरिक्स – Mera Khatu Wala Jabse Friend Ho Gaya Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – गीत में खाटू वाले (श्री खाटू श्याम जी) की कृपा से जीवन में दुखों का अंत होने की बात कही गई है।
  • – भक्त का जीवन मुरली वाले (भगवान कृष्ण) के हवाले होने और उनकी रहमत से खुशहाल होने का वर्णन है।
  • – गिरते-गिरते जीवन में स्थिरता और सफलता पाने का अनुभव साझा किया गया है।
  • – भक्ति और श्रद्धा से जीवन में सकारात्मक बदलाव और मानसिक शांति प्राप्त होती है।
  • – गीत में खाटू श्याम जी के चरणों में समर्पण और उनके प्रति गहरा प्रेम व्यक्त किया गया है।
  • – गायक नितिन गुप्ता ने इस भक्ति गीत के माध्यम से अपनी आस्था और भक्ति भाव प्रकट किया है।

Thumbnail for mera-khatu-wala-jabse-friend-ho-gaya-lyrics

मेरा खाटू वाला जबसे फ्रेंड हो गया,
मेरे जीवन में दुःखो का एन्ड हो गया।।



उसकी कृपा से बदला है जीवन मेरा,

उसकी रहमत से महके है तन मन मेरा,
गिरता पड़ता था लाइफ में स्टैंड हो गया,
गिरता पड़ता था लाइफ में स्टैंड हो गया,
मेरे जीवन में दुःखो का एन्ड हो गया,
मेरा खाटू वाला जबसे फ्रैंड हो गया,
मेरे जीवन में दुःखो का एन्ड हो गया।।



मेरे जीवन की डोर मुरली वाले के हवाले,

मेरा श्याम जैसे चाहे मुझको चला ले,
मेरे सिर पर उसका राइट वाला हैंड हो गया,
मेरे सिर पर उसका राइट वाला हैंड हो गया,

मेरे जीवन में दुःखो का एन्ड हो गया,
मेरा खाटू वाला जबसे फ्रैंड हो गया,
मेरे जीवन में दुःखो का एन्ड हो गया।।



तेरे चरणों के सिवा कही और न ठिकाना,

हुआ ‘नितिन’ मगन ‘हरजीत’ है दीवाना,
जब से मैसेज तेरा भक्ति वाला सेंड हो गया,
जब से मैसेज तेरा भक्ति वाला सेंड हो गया,

मेरे जीवन में दुःखो का एन्ड हो गया,
मेरा खाटू वाला जबसे फ्रैंड हो गया,
मेरे जीवन में दुःखो का एन्ड हो गया।।

यह भी जानें:  योगी शांतिनाथ जी साँचा रे चालो गुरूजी रा चरना में - Yogi Shantinath Ji Sancha Re Chalo Guruji Ra Charna Mein - Hinduism FAQ


मेरा खाटू वाला जबसे फ्रेंड हो गया,

मेरे जीवन में दुःखो का एन्ड हो गया।।

– Singer and Upload By –
Nitin Gupta
8791390039


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like