- – गीत में खाटू वाले (श्री खाटू श्याम जी) की कृपा से जीवन में दुखों का अंत होने की बात कही गई है।
- – भक्त का जीवन मुरली वाले (भगवान कृष्ण) के हवाले होने और उनकी रहमत से खुशहाल होने का वर्णन है।
- – गिरते-गिरते जीवन में स्थिरता और सफलता पाने का अनुभव साझा किया गया है।
- – भक्ति और श्रद्धा से जीवन में सकारात्मक बदलाव और मानसिक शांति प्राप्त होती है।
- – गीत में खाटू श्याम जी के चरणों में समर्पण और उनके प्रति गहरा प्रेम व्यक्त किया गया है।
- – गायक नितिन गुप्ता ने इस भक्ति गीत के माध्यम से अपनी आस्था और भक्ति भाव प्रकट किया है।

मेरा खाटू वाला जबसे फ्रेंड हो गया,
मेरे जीवन में दुःखो का एन्ड हो गया।।
उसकी कृपा से बदला है जीवन मेरा,
उसकी रहमत से महके है तन मन मेरा,
गिरता पड़ता था लाइफ में स्टैंड हो गया,
गिरता पड़ता था लाइफ में स्टैंड हो गया,
मेरे जीवन में दुःखो का एन्ड हो गया,
मेरा खाटू वाला जबसे फ्रैंड हो गया,
मेरे जीवन में दुःखो का एन्ड हो गया।।
मेरे जीवन की डोर मुरली वाले के हवाले,
मेरा श्याम जैसे चाहे मुझको चला ले,
मेरे सिर पर उसका राइट वाला हैंड हो गया,
मेरे सिर पर उसका राइट वाला हैंड हो गया,
मेरे जीवन में दुःखो का एन्ड हो गया,
मेरा खाटू वाला जबसे फ्रैंड हो गया,
मेरे जीवन में दुःखो का एन्ड हो गया।।
तेरे चरणों के सिवा कही और न ठिकाना,
हुआ ‘नितिन’ मगन ‘हरजीत’ है दीवाना,
जब से मैसेज तेरा भक्ति वाला सेंड हो गया,
जब से मैसेज तेरा भक्ति वाला सेंड हो गया,
मेरे जीवन में दुःखो का एन्ड हो गया,
मेरा खाटू वाला जबसे फ्रैंड हो गया,
मेरे जीवन में दुःखो का एन्ड हो गया।।
मेरा खाटू वाला जबसे फ्रेंड हो गया,
मेरे जीवन में दुःखो का एन्ड हो गया।।
– Singer and Upload By –
Nitin Gupta
8791390039
