- – गीत में खाटू वाले (श्याम धनी) को सबसे सच्चा और इकलौता रिश्तेदार बताया गया है, जो झूठे और पराए संसार से अलग है।
- – खाटू वाले को जन्म से ही जीवन का साथी और रखवाला माना गया है, जो चौबीस घंटे साथ रहता है।
- – श्याम धनी ने पिता और माता दोनों का फर्ज निभाया है, हर संकट में बचाने वाला भाई बनकर सामने आया है।
- – श्याम के प्रेमियों को पहचान, सम्मान, और जीवन की आवश्यकताएं (रोटी, कपड़ा, मकान) प्रदान की हैं।
- – जीवन की हर अवस्था में श्याम का साथ और प्रेम मिलता है, जिससे तन्हाई भी प्रेमियों के मेल में बदल जाती है।
- – गीत में खाटू वाले के प्रति गहरा श्रद्धा और भक्ति व्यक्त की गई है, जो संसार की झूठी चीजों से ऊपर है।

मेरा खाटू वाला,
मेरा इकलौता रिश्तेदार है,
अपने झूठे पराए झूठे,
अपने झूठे पराए झूठे,
झूठा ये संसार है,
मेरा खाटु वाला,
मेरा इकलौता रिश्तेदार है।।
जन्म लिया है जबसे मैने,
जाना एक ही नाम है,
कोई हो या ना हो चौबीस,
घंटे संग में श्याम है,
कैसी चिंता जब रखवाला,
कैसी चिंता जब रखवाला,
साँवरिया सरकार है,
मेरा खाटु वाला,
मेरा इकलौता रिश्तेदार है।।
बाप का फ़र्ज़ निभाया इसने,
माँ का फ़र्ज़ निभाया है,
मेरी लाज बचाने भाई,
बनके दौड़ा आया है,
मेरी हर श्वास श्याम की,
मेरी हर श्वास श्याम की,
सांवरिये का उधार है,
मेरा खाटु वाला,
मेरा इकलौता रिश्तेदार है।।
श्याम धणी के प्रेमियों में,
श्याम ने दी मुझको पहचान,
मान दिया सम्मान दिया है,
रोटी कपड़ा और मकान,
श्याम के एहसान तले मेरा,
श्याम के एहसान तले मेरा,
दबा हुआ परिवार है,
मेरा खाटु वाला,
मेरा इकलौता रिश्तेदार है।।
श्याम चरण में जवानी बीती,
बचपन गोद में खेला है,
तन्हाई में भी मेरे संग में,
प्रेमियों का मेला है
‘मोहित’ होकर सांवरिये ने,
किया बड़ा उपकर है,
मेरा खाटु वाला,
मेरा इकलौता रिश्तेदार है।।
मेरा खाटू वाला,
मेरा इकलौता रिश्तेदार है,
अपने झूठे पराए झूठे,
अपने झूठे पराए झूठे,
झूठा ये संसार है,
मेरा खाटु वाला,
मेरा इकलौता रिश्तेदार है।।
स्वर – संजय सोनी।
