भजन

मेरा रंगदे बसंती चोला देशभक्ति गीत लिरिक्स – Mera Rangde Basanti Chola Deshbhakti Geet Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह गीत “मेरा रंग दे बसंती चोला” स्वतंत्रता संग्राम की भावना और देशभक्ति को दर्शाता है।
  • – बसंती चोला यहाँ शहीदों के बलिदान और उनके साहस का प्रतीक है।
  • – गीत में आज़ादी के लिए दीवानों की टोली और उनके संघर्ष का उल्लेख है।
  • – शहीदों के खून से आज़ादी की लड़ाई को लिखा और आगे बढ़ाया गया है।
  • – यह चोला ऐसा है जिस पर कोई दूसरा रंग नहीं चढ़ सकता, जो बचपन से पूजा जाता है।
  • – गीत में बलिदान, मातृभूमि के प्रति प्रेम और स्वतंत्रता की प्राप्ति की प्रेरणा मिलती है।

Thumbnail for mera-rang-de-basanti-chola-lyrics-in-hindi

मेरा रंगदे बसंती चोला,
मेरा रंग दे बसंती चोला,
मेरा रंग दे बसंती चोला,
मेरा रंग दे बसंती चोला,
मेरा रंगदे बसंती चोला,
हो आज रंग दे,
ओ माए रंगदे,
मेरा रंग दे बसंती चोला,
मेरा रंगदे बसंती चोला।।


आज़ादी को चली बिहाने,
दीवानो की टोलियाँ,
आज़ादी को चली बिहाने,
दीवानो की टोलियाँ,
खून से अपने लिख देंगे हम,
इंक़लाब की बोलियाँ,
हम वापस लौटेंगे लेकर,
आज़ादी का टोला,
मेरा रंग दे,
मेरा रंग दे बसंती चोला,
मेरा रंगदे बसंती चोला,
मेरा रंग दे बसंती चोला,
मेरा रंगदे बसंती चोला।।


ये वो चोला है के जिस पे,
रंग चड़े ना दूजा,
ये वो चोला है के जिस पे,
रंग चड़े ना दूजा
हम ने तो बचपन से की थी,
इस चोले की पूजा,
कल तक जो चिंगारी थी वो,
आज बनी है शोला,
मेरा रंग दे,
मेरा रंग दे बसंती चोला
मेरा रंग दे बसंती चोला
मेरा रंग दे बसंती चोला
मेरा रंग दे बसंती चोला।।

यह भी जानें:  काला काला मंदिर काली काली चुनरी कालका आण बंधाईए धीर - Kala Kala Mandir Kali Kali Chunari Kalka Aan Bandhaie Dheer - Hinduism FAQ

सपने में देखा था जिसको,
आज वही दिन आया है,
सपने में देखा था जिसको,
आज वही दिन आया है,
सूली के उस पार खड़ी है,
माँ मे हमे बुलाया है,
आज मौत के पलड़े में,
जीवन को हमने तोला,
मेरा रंग दे,
मेरा रंग दे बसंती चोला,
मेरा रंग दे बसंती चोला,
मेरा रंग दे बसंती चोला,
मेरा रंग दे बसंती चोला।।


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like