भजन

मेरे बाबा बड़े दिलदार है श्याम भजन लिरिक्स – Mere Baba Bade Dildar Hai Shyam Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह गीत बाबा के प्रति गहरे श्रद्धा और प्रेम को दर्शाता है, जो बड़े दिलदार और चमत्कारी हैं।
  • – बाबा की महिमा और उनके द्वारा की गई मुराद पूरी होने की बात कही गई है।
  • – बाबा विपदाओं को टालने वाले और जीवन में सुख-शांति लाने वाले देवता के रूप में पूजे जाते हैं।
  • – गीत में बाबा के चरणों में जीवन बिताने और उनकी महिमा को पूरी दुनिया में फैलाने की इच्छा व्यक्त की गई है।
  • – लेखक ने बाबा से प्राप्त आशीर्वाद और खुशहाली का वर्णन करते हुए उनकी स्तुति की है।

Thumbnail for mere-baba-bade-dildar-hai-lyrics

मेरे बाबा बड़े दिलदार है,
मिली नजरे जुड़े दिल के तार है,
मेरे बाबा बड़े दिलदार है।।



सुनता था दुनिया में,

खाटू के बाबा,
दिनों से करते प्यार है,
दर पे जो आता है,
इनका हो जाता है,
होता चमत्कार है,
जिंदगी जिसने बाबा के,
नाम लिख दी,
उनकी बाबा ने पूरी,
मुराद कर दी,
मिली नजरे जुड़े दिल के तार है,
मेरे बाबा बड़े दिलदार है।।



महिमा बताती है,

हारे के साथी है,
जान गई सारी दुनिया,
देव चमत्कारी है,
विपदाए टारी है,
महिमा गाए सारे गुणिया,
अब तो हमने भी,
इनको माना है,
इनके चरणों में,
जीवन बिताना है,
मिली नजरे जुड़े दिल के तार है,
मेरे बाबा बड़े दिलदार है।।



मैंने जो चाहा था,

इनसे ही पाया था,
सुन्दर सजी है बगिया,
इनके गुण गाऊंगा,
इनमे रम जाऊंगा,
‘नंदू’ ये ही है धणिया,
इनका डंका तो,
जग में बजाना है,
सारी दुनिया को,
महिमा सुनाना है,
मिली नजरे जुड़े दिल के तार है,
मेरे बाबा बड़े दिलदार है।।

यह भी जानें:  बिगड़े हर एक काम को उसने बना लिया श्री श्याम भजन - Bigde Har Ek Kaam Ko Usne Bana Liya Shri Shyam Bhajan - Hinduism FAQ


मेरे बाबा बड़े दिलदार है,

मिली नजरे जुड़े दिल के तार है,
मेरे बाबा बड़े दिलदार है।।

स्वर – नंदू जी।


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like