- – यह भजन बाबा के प्रति श्रद्धा और भक्ति को व्यक्त करता है, जिसमें उनके जयकारे लगाए गए हैं।
- – बाबा को संकट मोचन और दुखियों का सहारा बताया गया है, जो भक्तों के जीवन में आशा और सहारा बनते हैं।
- – भजन में बाबा के धाम को स्वर्ग समान बताया गया है, जहाँ भक्तों का मनोबल बढ़ता है।
- – भक्त बाबा से अपने कष्टों का निवारण और मनोकामनाओं की पूर्ति की प्रार्थना करते हैं।
- – गुरु मुरारी के चरणों में समर्पण और जीवन में सकारात्मक बदलाव की आशा व्यक्त की गई है।
- – यह भजन नरेन्द्र कौशिक द्वारा गाया गया है और राकेश कुमार जी द्वारा प्रेषित किया गया है।

हो मेरे बाबा तेरी हो रही,
जय जय कार,
जगत में डंका बाज रहया।।
हो तेरा मेंहदीपुर में डेरा,
बण रहया धाम स्वर्ग सा तेरा,
हो मेरे बाबा संग प्रेतराज सरकार,
जगत में डंका बाज रहया,
हों मेरे बाबा तेरी हो रही,
जय जय कार,
जगत में डंका बाज रहया।।
संकट मोचन नाम तुम्हारा,
बणते दुखियों का सहारा,
हो मेरे बाबा कर दयो न बेड़ा पार,
जगत में डंका बाज रहया,
हों मेरे बाबा तेरी हो रही,
जय जय कार,
जगत में डंका बाज रहया।।
हो तेरः आ क जो अर्जी लावः,
वो मन की मुरादे पावः,
हो मेरे बाबा मेरा कर दो न उधार,
जगत में डंका बाज रहया,
हों मेरे बाबा तेरी हो रही,
जय जय कार,
जगत में डंका बाज रहया।।
गुरू मुरारी तेरे चरणन का दासा,
पलट दो मेरे जीवन का पासा,
हो मेरे बाबा ये आशा करते नर-नार,
जगत में डंका बाज रहया,
हों मेरे बाबा तेरी हो रही,
जय जय कार,
जगत में डंका बाज रहया।।
हो मेरे बाबा तेरी हो रही,
जय जय कार,
जगत में डंका बाज रहया।।
गायक – नरेन्द्र कौशिक।
भजन प्रेषक – राकेश कुमार जी,
खरक जाटान(रोहतक)
( 9992976579 )
