भजन

मेरे राम मुझको देना सहारा कही छूट जाये न दामन तुम्हारा – Mere Ram Mujhko Dena Sahara Kahi Chhoot Jaye Na Daman Tumhara – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह गीत भगवान राम के प्रति गहरी भक्ति और विश्वास को दर्शाता है, जिसमें राम से सहारा और सुरक्षा की प्रार्थना की गई है।
  • – गीत में दुनिया की परेशानियों और बाधाओं के बीच राम के नाम और प्रेम को जीवन का आधार बताया गया है।
  • – बचपन से राम के प्रति प्रेम और लगाव की बात कही गई है, जो जीवन की कठिनाइयों में सहारा बनता है।
  • – राम को जीवन का किनारा और कश्ती बताया गया है, जो मनुष्य को सही रास्ता दिखाता है और उसकी रक्षा करता है।
  • – बार-बार “कहीं छूट जाये न दामन तुम्हारा” का दोहराव राम के साथ स्थिर और अटूट संबंध की कामना को प्रकट करता है।

Thumbnail for mere-ram-mujhko-dena-sahara-lyrics

मेरे राम मुझको देना सहारा,
कही छूट जाये न दामन तुम्हारा।।
दामन तुम्हारा, दामन तुम्हारा,
दामन तुम्हारा दामन,
कही छूट जाये न दामन तुम्हारा।।



इशारो से मुझको बुलाती ये दुनिया,

तेरे रास्ते से हटाती ये दुनिया,
तेरा नाम मुझको है प्राणो से प्यारा,
कही छूट जाये न दामन तुम्हारा।।



आओ कही हो ना जाये देरी,

भाग्य बना है अपनी प्रीत में बैरि,
आके दिखा दो राम प्रीत का नजारा,
कही छूट जाये न दामन तुम्हारा।।



बचपन से प्रीत राम तुमसे ही जोड़ी,

कही टूट जाये ना प्रीत की डोरी,
जल्दी से आओ राम तेरा सहारा,
कही छूट जाये न दामन तुम्हारा।।



तेरे सिवा दिल में समाये न कोई,

लगन का ये दीपक बुझाए कोई,
तू ही मेरी कश्ती राम तूही किनारा,
कही छूट जाये न दामन तुम्हारा।।



मेरे राम मुझको देना सहारा,

कही छूट जाये न दामन तुम्हारा।।
दामन तुम्हारा, दामन तुम्हारा,
दामन तुम्हारा दामन,
कही छूट जाये न दामन तुम्हारा।।

यह भी जानें:  काला काला मंदिर काली काली चुनरी कालका आण बंधाईए धीर - Kala Kala Mandir Kali Kali Chunari Kalka Aan Bandhaie Dheer - Hinduism FAQ

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like