भजन

मेरे साँई कृपा तेरी अगर मुझ पर भी हो जाए – Mere Saai Kripa Teri Agar Mujh Par Bhi Ho Jaye – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह भजन साँई बाबा की कृपा और दया की प्रार्थना करता है ताकि जीवन में सुधार हो सके।
  • – भक्ति और सेवा के माध्यम से बाबा के चरणों की धूल पाने की इच्छा व्यक्त की गई है।
  • – भजन में साँई बाबा के प्रेम और आशीर्वाद की प्राप्ति की विनम्र अर्जी की गई है।
  • – लेखक ने कसम खाकर जीवन में सकारात्मक बदलाव की कामना की है।
  • – यह भजन श्रद्धा और विश्वास के साथ बाबा की कृपा की याचना करता है।

मेरे साँई कृपा तेरी अगर,
मुझ पर भी हो जाए,
कसम चरणो की खाता हूँ मेरा,
जीवन सुधर जाए।।

तर्ज – अगर दिलबर की रुसवाई।



तेरी भक्ती नही मिलती,

बिना तेरी दया बाबा,
बिन तेरी दया बाबा,
अगर सौगात ये साँई मेरे,
मुझको भी मिल जाए,
कसम चरणो की खाता हूँ मेरा,
जीवन सुधर जाए।।



तेरे भक्तो की सेवा मे,

मेरा हर पल गुजर जाए,
मेरा हर पल गुजर जाए,
तेरे चरणो की ओ बाबा मेरे,
धूली जो मिल जाए,
कसम चरणो की खाता हूँ मेरा,
जीवन सुधर जाए।।



मिले बस प्यार यूँ तेरा,

मेरे नयनो मे बस जाओ,
मेरे नयनो मे बस जाओ,
यही छोटी सी अर्जी है अगर,
मँजूर हो जाए,
कसम चरणो की खाता हूँ मेरा,
जीवन सुधर जाए।।



मेरे साँई कृपा तेरी अगर,
मुझ पर भी हो जाए,

कसम चरणो की खाता हूँ मेरा,
जीवन सुधर जाए।।

– भजन लेखक एवं प्रेषक –
श्री शिवनारायण वर्मा,
मोबा.न.8818932923

वीडियो उपलब्ध नहीं।


 

यह भी जानें:  हनुमत ढूंढ रहे किसी ने मेरे राम देखे भजन लिरिक्स - Hanumat Dhoondh Rahe Kisi Ne Mere Ram Dekhe Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ
अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like