भजन

मेरे सतगुरू तेरी नौकरी सबसे बढ़िया है सबसे खरी भजन लिरिक्स – Mere Satguru Teri Naukri Sabse Badhiya Hai Sabse Khari Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह कविता सतगुरु की नौकरी को सबसे श्रेष्ठ और सच्ची नौकरी बताती है, जो जीवन की सबसे मजबूत डोरी है।
  • – कवि अपने सतगुरु के दरबार में हाजिरी देने को सबसे बड़ी खुशी और सौभाग्य मानता है।
  • – सतगुरु की रहमत से कवि की बिगड़ी हुई जिंदगी सुधर गई और उसे अपनी औकात का एहसास हुआ।
  • – सतगुरु की सेवा में लगने से कवि को एक नई पहचान और सम्मान मिला है।
  • – कवि अपनी तनख्वाह को कम नहीं मानता, क्योंकि सतगुरु की नौकरी में मिलने वाला सुख और संतोष अनमोल है।
  • – कवि अपने सतगुरु के चरणों की भक्ति में समर्पित है और यही उसकी अंतिम प्रार्थना है।

Thumbnail for mere-satguru-teri-naukri-sabse-badhiya-hai-lyrics

मेरे सतगुरू तेरी नौकरी,
सबसे बढ़िया है सबसे खरी।।

तर्ज-जिंदगी की ना टूटे लड़ी। 



मेरे सतगूरू तेरी नौकरी,

सबसे बढ़िया है सबसे खरी,
तेरे दरबार की हाजरी,
सबसे बढ़िया है सबसे खरी॥॥



खुशनसीबी का जब गुल खिला,

तब कही जाके ये दर मिला, 
हो गई अब तो रहमत तेरी, 
सबसे बढ़िया है सबसे खरी॥॥



मै नही था किसी काम का,

ले सहारा तेरे नाम का,
बन गई अब तो बिगड़ी मेरी,
सबसे बढ़िया है सबसे खरी॥॥



जबसे तेरा गुलाम हो गया,

तबसे मेरा भी नाम हो गया,
वरना औकात क्या थी मेरी,
सबसे बढ़िया है सबसे खरी॥॥



मेरी तनख्वाह भी कूछ कम नही,

कूछ मिले ना मिले ग़म नही,
होगी ऐसी कहाँ दुसरी,
सबसे बढ़िया है सबसे खरी॥॥



इक वीयोगी दीवाना हूँ मै,

खाक चरणों की चाहता हूँ मै,
आखरी ईल्तेजा है मेरी,
सबसे बढ़िया है सबसे खरी॥॥



मेरे सतगूरू तेरी नौकरी,

सबसे बढ़िया है सबसे खरी,
तेरे दरबार की हाजरी,
सबसे बढ़िया है सबसे खरी॥॥

यह भी जानें:  चीर दिया सीना सियाराम नजर आए भजन लिरिक्स - Cheer Diya Seena Siyaram Nazar Aaye Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like