भजन

मेरे श्याम सांवरे तेरा ही सहारा है भजन लिरिक्स – Mere Shyam Sanware Tera Hi Sahara Hai Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह कविता “मेरे श्याम सांवरे” भगवान कृष्ण के प्रति गहरी भक्ति और प्रेम को दर्शाती है।
  • – कवि अपने जीवन की नैया का सहारा और किनारा भगवान कृष्ण को मानता है।
  • – हर दिशा में कृष्ण का ही नजारा और सहारा दिखाई देता है, जो कवि की आँखों और खयालातों में बसा है।
  • – कृष्ण को जीवन की मंजिल और सबसे बड़ा सहारा बताया गया है, जिनके बिना जीवन अधूरा है।
  • – कविता में कृष्ण की भक्ति को एक ज्योति और जीवन की कहानी के रूप में प्रस्तुत किया गया है।
  • – गीत की प्रस्तुति ज्योति चौहान द्वारा की गई है, जो भावपूर्ण गायन के माध्यम से भक्ति की भावना को जीवंत करती है।

Thumbnail for mere-shyam-saware-tera-hi-sahara-hai-lyrics

मेरे श्याम सांवरे,
तेरा ही सहारा है,
मेरी नैया का तू ही किनारा है,
मेरे श्याम साँवरे,
तेरा ही सहारा है।।

तर्ज – अल्लाह ये अदा।



मैं इधर देखूं या उधर देखूं,

तू नजर आए मैं जिधर देखूं,
मेरी अँखियों में, हो,,,
मेरी अँखियों में,
तेरा नजारा है,
मेरे श्याम साँवरे,
तेरा ही सहारा है।।



मेरी बातों में तन्हा रातों में,

श्याम तू ही बसा खयालातों में,
जैसे कोई फलक में सितारा हो,
मेरे श्याम साँवरे,
तेरा ही सहारा है।।



आँखों से छलके अरमा दिल के,

हम है रही तेरी मंजिल के,
तू नहीं है तो, हो,,,
तू नहीं है तो,
सजदा गवारा है,
मेरे श्याम साँवरे,
तेरा ही सहारा है।।



कुछ कर जाए आहे भर जाए,

कृष्ण चौखट पे तेरी मर जाए,
‘ज्योति’ इतना सा, हो,,,
‘ज्योति’ इतना सा,
किस्सा हमारा है,
मेरे श्याम साँवरे,
तेरा ही सहारा है।।

यह भी जानें:  प्रसाणे मे जोत जगाय गयो अखारामजी भजन - Prasaane Me Jot Jagay Gayo Akharaamji Bhajan - Hinduism FAQ


मेरे श्याम सांवरे,

तेरा ही सहारा है,
मेरी नैया का तू ही किनारा है,
मेरे श्याम साँवरे,
तेरा ही सहारा है।।

Singer : Jyoti Chouhan


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like