भजन

मेरे श्याम संवरना छोड़ो नजरिया लग जाएगी भजन लिरिक्स – Mere Shyam Sanwarna Chhodo Nazariya Lag Jayegi Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – गीत में श्याम (कृष्ण) की सुंदरता और आकर्षण का वर्णन किया गया है, जो सभी को मंत्रमुग्ध कर देता है।
  • – श्याम की जुल्फों, नैनों, चाल और सुरों की तुलना प्राकृतिक और मनमोहक तत्वों से की गई है।
  • – गीत में श्याम की हर एक अदाओं को छलिये (चालाक) कहकर उनकी मोहकता और प्रभाव को दर्शाया गया है।
  • – श्याम की उपस्थिति से गुजरिया (नर्तकी) नाच उठती है और वातावरण में उत्साह फैल जाता है।
  • – गीत में प्रेम और आकर्षण की भावनाओं को सरल और मधुर भाषा में व्यक्त किया गया है।

Thumbnail for mere-shyam-sawarna-chodo-lyrics

मेरे श्याम संवरना छोड़ो,
मेरे श्याम संवरना छोड़ो,
नजरिया लग जाएगी,
नजरिया लग जाएगी,
ओ छलिये।।

तर्ज – उड़े जब जब जुल्फे तेरी।



लटके यूँ लट घुंघराली,

लटके यूँ लट घुंघराली,
बिजुरिया गिर जाएगी,
बिजुरिया गिर जाएगी,
ओ छलिये।।



नैनो के खंजर मारे,

नैनो के खंजर मारे,
गुजरिया मर जाएगी,
गुजरिया मर जाएगी,
ओ छलिये।।



क्यों तान सुरीली छेड़े,

क्यों तान सुरीली छेड़े,
बाँसुरिया छल जाएगी,
बाँसुरिया छल जाएगी,
ओ छलिये।।



तेरी चाल बड़ी है नवाबी,

तेरी चाल बड़ी है नवाबी,
गगरिया हिल जाएगी,
गगरिया हिल जाएगी,
ओ छलिये।।



तुझे देख गुजरिया नाचे,

तुझे देख गुजरिया नाचे,
चुनरिया उड़ जाएगी,
चुनरिया उड़ जाएगी,
ओ छलिये।।



तोहे ‘हर्ष’ निरखते यूँ ही,

तोहे ‘हर्ष’ निरखते यूँ ही,
उमरिया ढल जाएगी,
उमरिया ढल जाएगी,
ओ छलिये।।



मेरे श्याम संवरना छोड़ो,

मेरे श्याम सवरना छोड़ो,
नजरिया लग जाएगी,
नजरिया लग जाएगी,
ओ छलिये।।


यह भी जानें:  जय हो जय हो तुम्हारी जी बजरंग बली - भजन (Jai Ho Jai Ho Tumhari Ji Bajrangbali)
अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like