भजन

मेरे श्याम ये बता दे ये तान कौन सी है भजन लिरिक्स – Mere Shyam Ye Bata De Ye Taan Kaun Si Hai Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – कविता में श्याम के प्रति गहरा प्रेम और आकर्षण व्यक्त किया गया है।
  • – शायर श्याम की मुस्कान, अदाओं और जादू भरी निगाहों की तारीफ करता है।
  • – श्याम की मौजूदगी और उसकी विशेषताओं को सुनकर पूरी दुनिया झूम उठती है।
  • – कविता में श्याम की खूबसूरती और उसकी यादों का जादू बयां किया गया है।
  • – शायर श्याम से पूछता है कि वह कौन सी तान है जो सबको मंत्रमुग्ध कर देती है।

Thumbnail for mere-shyam-ye-bata-de-hindi-lyrics

मेरे श्याम ये बता दे,
ये तान कौन सी है,
जिसे सुन के सारी दुनिया,
तेरे दर पे झूमती है।।



मेरे दिल में बस गया है,

तेरा अजीज चेहरा,
दिलकश तेरी अदाएं,
जुल्फो का घना पहरा,
हंस कर के मोह लेते,
मुस्कान कौन सी है।

मेरे श्याम ये बता दे,
ये तान कौन सी है,
जिसे सुन के सारी दुनिया,
तेरे दर पे झूमती है।।



जादू भरी निगाहें,

करती है क्या इशारा,
बाहों में भरलू तुमको,
लगता है मुझको प्यारा,
आती है तेरी मुझको,
ये याद कौन सी है,

मेरे श्याम ये बता दें,
ये तान कौन सी है,
जिसे सुन के सारी दुनिया,
तेरे दर पे झूमती है।।



तेरी अदाएं कर गयी,

घायल हमारे दिल को,
मुस्कान तेरी कान्हा,
भाये हमारे दिल को,
कजरारी तेरी आँखे,
ये नजर कौन सी है,

मेरे श्याम ये बता दें,
ये तान कौन सी है,
जिसे सुन के सारी दुनिया,
तेरे दर पे झूमती है।।


यह भी जानें:  बजरंग पलके उठाओ द्वार पे भक्त आये है भजन लिरिक्स - Bajrang Palke Uthao Dwar Pe Bhakt Aaye Hai Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ
अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like