भजन

मेरी विनती यही है साईं देवा कृपा बरसाए रखना लिरिक्स – Meri Vinti Yahi Hai Sai Deva Kripa Barsae Rakhna Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह भजन साईं बाबा से निरंतर कृपा और दया की विनती करता है।
  • – भक्ति में साईं बाबा को सद्गुरु और योगीराज के रूप में पूजित किया गया है।
  • – भजन में कलयुग की कठिनाइयों का उल्लेख करते हुए साईं बाबा की शरण लेने की अपील की गई है।
  • – साईं बाबा को फकीरी और दया का स्रोत बताया गया है जो भक्तों के दुख दूर करते हैं।
  • – भजन में साईं बाबा के प्रति पूर्ण समर्पण और उनके द्वार पर आश्रय लेने की भावना व्यक्त की गई है।

Thumbnail for meri-vinti-yahi-hai-sai-deva-kripa-barsaye-rakhna-lyrics

मेरी विनती यही है साईं देवा,
कृपा बरसाए रखना,
कृपा बरसाए रखना, हे साईं देवा,
कृपा बरसाए रखना, हे सद्गुरु देवा,
दया बरसाए रखना,
कलयुग घनघोर है छाया,
शरण तू लगाए रखना,
कृपा बरसाए रखना।।

तर्ज – मेरी विनती यही है राधा रानी।



छोड़ दुनिया के सारे झूठे नाते,

साईं मैं तेरे द्वार आ गया,
मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे,
मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे,
दया तू बनाए रखना,
कृपा बरसाए रखना।।



तुम लेके रूप फकीरी,

शिर्डी में आए साईं,
नीम तले तूने डाला है डेरा,
दुखड़े तू मिटाए रखना,
दया तू बनाए रखना,
कृपा बरसाए रखना।।



हे योगीराज राजाधिराजा,

तुम सच्चीदानंदा हो,
भक्तो के सिरों पे साईं देवा,
तू हाथ लगाए रखना,
दया तू बनाए रखना,
कृपा बरसाए रखना।।



मेरी विनती यही है साईं देवा,

कृपा बरसाए रखना,
कृपा बरसाए रखना, हे साईं देवा,
कृपा बरसाए रखना, हे सद्गुरु देवा,
दया बरसाए रखना,
कलयुग घनघोर है छाया,
शरण तू लगाए रखना,
कृपा बरसाए रखना।।

स्वर – राकेश काला।

यह भी जानें:  बालाजी मन्नै रस्ता दे दे तेरा गुण भुलुं ना श्यान - Balaji Mannai Rasta De De Tera Gun Bhulun Na Shyan - Hinduism FAQ

अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like