भजन

मेरी ज़िंदगी को सहारा दो बाबा उमा लहरी भजन लिरिक्स – Meri Zindagi Ko Sahara Do Baba Uma Lahari Bhajan Lyrics – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – यह गीत बाबा (भगवान) से जीवन में सहारा और मार्गदर्शन की प्रार्थना करता है।
  • – गीत में जीवन की कठिनाइयों और संकटों से उबरने के लिए बाबा से मदद मांगी गई है।
  • – भक्ति और विश्वास के माध्यम से दुखों से मुक्ति और खुशियों की कामना व्यक्त की गई है।
  • – गीत में द्रोपदी और अन्य पौराणिक संदर्भों के माध्यम से संकट में फंसे लोगों की मदद की गुहार लगाई गई है।
  • – यह एक भावपूर्ण भजन है जो आध्यात्मिक शांति और आश्रय की अभिलाषा को दर्शाता है।

Thumbnail for meri-zindagi-ko-sahara-do-baba-lyrics

मेरी ज़िंदगी को सहारा दो बाबा,
श्लोक – आन बसों मोरे नैनन में,
श्याम पलक ढाप तोहे लूँ,
ना मै देखूं और को,
ना तोहे देखन दूँ।



मेरी ज़िंदगी को सहारा दो बाबा,

भवर में फसा हूँ किनारा दो बाबा।।



नानी का भात भरने तू ही था दौड़ा आया,

तू ही था दौड़ा आया,
खेती संभाली धन्ना की कर्मा की भोग पाया,
कर्मा की भोग पाया,
मुझे भी भरोसा तुम्हारा ओ बाबा,
मेरी जिंदगी को सहारा दो बाबा,
भवर में फसा हूँ किनारा दो बाबा।।



पांचो पति के होते बेबस बनी बेचारी,

बेबस बनी बेचारी,
आजाओ हे कन्हैया वो द्रोपती पुकारी,
वो द्रोपती पुकारी,
बचा लो बचा लो पुकारा ओ बाबा,
मेरी जिंदगी को सहारा दो बाबा,
भवर में फसा हूँ किनारा दो बाबा।।



दुनिया भटक भटक कर मै तेरे दर पे आया,

मै तेरे दर पे आया,
खुशियो से भर दे दामन ना हो गमो का साया,
ना हो गमो का साया,
ना मंजिल है ‘लहरी’ इशारा दो बाबा,
मेरी जिंदगी को सहारा दो बाबा,
भवर में फसा हूँ किनारा दो बाबा।।

यह भी जानें:  बंगला अजब बना महाराज जिसमें नारायण बोले - Bangla Ajab Bana Maharaj Jismein Narayan Bole - Hinduism FAQ


मेरी ज़िंदगी को सहारा दो बाबा,

भवर में फसा हूँ किनारा दो बाबा।।


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like