भजन

मिलता है सच्चा सुख केवल श्री मात पिता के चरणों में – Milta Hai Saccha Sukh Keval Shri Mat Pita Ke Charanon Mein – Hinduism FAQ

धर्म दर्शन वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें Join Now
  • – सच्चा सुख केवल माता-पिता के चरणों में ही मिलता है।
  • – मानव रूप पाकर माता-पिता का होना सबसे बड़ा वरदान है।
  • – माता-पिता अपने बच्चों के लिए भूखे रहकर भी उनकी देखभाल करते हैं।
  • – माता-पिता का साया और प्यार पाने वाले व्यक्ति को सबसे बड़ा धन्य माना जाता है।
  • – माता-पिता की सेवा और सम्मान में ही जीवन का सच्चा सुख और स्वर्ग मिलता है।
  • – जीवन में माता-पिता के प्रति सच्ची पूजा और लगन आवश्यक है।

Thumbnail for milta-hai-sacha-sukh-kewal-maat-pita-ke-charno-mein-lyrics

मिलता है सच्चा सुख केवल,
श्री मात पिता के चरणों में,
यही विनती है रहूं जनम जनम,
मैं मात पिता के चरणों में,
मिलता हैं सच्चा सुख केवल,
श्री मात पिता के चरणों में।।

तर्ज – मिलता है सच्चा सुख केवल।



धरती पर देवो को पूजा,

पूजा जप तप करवाया है,
तब जाकर मानव रूप में तो,
मैंने माँ बाप को पाया है,
सारे तीरथ करने का फल,
श्री मात पिता के चरणों में,
मिलता हैं सच्चा सुख केवल,
श्री मात पिता के चरणों में।।



भूखे खुद चाहे सोते है,

तुझको भूखा ना सुलाया है,
अपने हिस्से का खाना भी,
तुझे मात पिता ने खिलाया है,
धरती पर ही जो स्वर्ग मिले,
यही मात पिता के चरणों में,
मिलता हैं सच्चा सुख केवल,
श्री मात पिता के चरणों में।।



किस्मत वाले वो होते है,

जिनपे माँ बाप का साया है,
वो धन्य हो जाती संताने,
माँ बाप का प्यार जो पाया है,
सच्ची पूजा और सच्ची लगन,
श्री मात पिता के चरणों में,
मिलता हैं सच्चा सुख केवल,
श्री मात पिता के चरणों में।।

यह भी जानें:  मुझे गम नहीं इस बात का साया भी ना मेरे संग हैं भजन लिरिक्स - Mujhe Gam Nahi Is Baat Ka Saaya Bhi Na Mere Sang Hain Bhajan Lyrics - Hinduism FAQ


मिलता है सच्चा सुख केवल,

श्री मात पिता के चरणों में,
यही विनती है रहूं जनम जनम,
मैं मात पिता के चरणों में,
मिलता हैं सच्चा सुख केवल,
श्री मात पिता के चरणों में।।

स्वर – राकेश काला।


अस्वीकरण (Disclaimer) : नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर HinduismFAQ में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'HinduismFAQ' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may also like